Get App

श्रीलंका के महान गेंदबाज Lasith Malinga ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

मलिंगा ने इस साल जनवरी में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 15, 2021 पर 8:29 AM
श्रीलंका के महान गेंदबाज Lasith Malinga ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास

श्रीलंका के दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga Retirement) ने मंगलवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी। अपनी सटीक यॉर्कर के लिए मशहूर 38 वर्षीय मलिंगा 2014 में टी-20 विश्व कप जीतने वाली श्रीलंका की टीम के कप्तान रहे। उन्होंने सोशल मीडिया पर संन्यास का ऐलान किया।

मलिंगा ने ट्वीट कर कहा कि टी-20 को अलविदा कह रहा रहूं और क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रहा हूं। उन सभी लोगों का आभारी हूं जिन्होंने मेरी यात्रा के दौरान मेरा समर्थन किया और आगामी वर्षों में युवा क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभव साझा करने को लेकर उत्सुक हूं।

मलिंगा ने इस साल जनवरी में टेस्ट और वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा था, लेकिन टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के लिए खुद को उपलब्ध रखा था। पिछले साल मलिंगा ने टी-20 विश्व कप में श्रीलंका की अगुआई करने की इच्छा जताई थी जिसका आयोजन अक्तूबर-नवंबर 2020 में ऑस्ट्रेलिया में होना था लेकिन कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट स्थगित हो गया और अब टी-20 विश्व कप अगले महीने होगा।

Xiaomi ने लॉन्च किया धांसू चश्मा, कॉल के साथ फोटो खींचने में भी माहिर है ये Smart Glasses

राष्ट्रीय टीम और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) टीम मुंबई इंडियन्स सहित जिन फ्रेंचाइजियों के लिए खेले उन्हें धन्यवाद देते हुए मलिंगा ने कहा कि मैं आगामी वर्षों में युवाओं की मदद करने और उनका मार्गदर्शन करने को लेकर उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि मैं टी-20 से पूरी तरह आराम चाहता हूं। मैं क्रिकेट नहीं खेलूंगा लेकिन खेल के प्रति मेरा प्यार कभी खत्म नहीं होगा।

मलिंगा ने 122 IPL मैचों में 170 विकेट चटकाए जो इस लुभावनी टी-20 लीग में किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनका निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 13 रन देकर पांच विकेट रहा। श्रीलंकाई गेंदबाज ने 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 107 विकेट, 226 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैचों में 338 विकेट और 30 टेस्ट मैचों में 101 विकेट चटकाए हैं।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें