Get App

Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड SFJ आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार

पिछले हफ्ते लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले में आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी की संलिप्ता पाई गई है

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 28, 2021 पर 11:04 AM
Ludhiana Court Blast: लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट का मास्टरमाइंड SFJ आतंकी जसविंदर सिंह मुल्तानी जर्मनी में गिरफ्तार
मुल्तानी ने लुधियाना के अलावा राजधानी दिल्ली और मुंबई में भी हमले की साजिश रची थी

Ludhiana Court Blast Case: जर्मन पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के एक प्रमुख सदस्य जसविंदर सिंह मुल्तानी (Jaswinder Singh Multani) को गिरफ्तार किया है। पिछले हफ्ते पंजाब के लुधियाना कोर्ट में हुए ब्लास्ट मामले में मुल्तानी की संलिप्ता पाई गई है। इस मामले के जानकारों का कहना है कि मुल्तानी ने लुधियाना के अलावा राजधानी दिल्ली और मुंबई में भी हमले की साजिश रची थी।

जसविंदर पर आरोप है कि वह पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी ISI के इशारे पर काम कर रहा था। मुल्तानी को खालिस्तानी आतंकवादी बताया जा रहा है। वह जर्मनी के एरफर्ट में रह रहा था। मुल्तानी सिख फॉर जस्टिससे जुड़ा हुआ है और यह आतंकी संगठन अलगावादी एक्टिविटी में काफी सक्रिय माना जाता है।

Sourav Ganguly: BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली को हुआ कोराना, अस्पताल में भर्ती

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक, भारत सरकार ने जर्मन प्रशासन से मुल्तानी को गिरफ्तार करने का आग्रह किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, जसविंदर मुल्तानी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के इशारे पर लुधियाना कोर्ट में ब्लास्ट की साजिश रची थी। रिपोर्ट की मानें तो जसविंदर पाकिस्तानी आतंकियों को हथियार की आपूर्ति भी करता था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें