Get App

Indian murdered in US: अमेरिका में भारतीय मूल के मैनेजर की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने पत्नी और बेटे के सामने काटा सिर

Indian murdered in USA: अमेरिका के टेक्सास राज्य में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय भारतीय मूल के होटल मैनेजर का उसकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बुधवार सुबह डलास के 'डाउनटाउन सुइट्स' होटल में हुई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:22 AM
Indian murdered in US: अमेरिका में भारतीय मूल के मैनेजर की बेरहमी से हत्या, आरोपी ने पत्नी और बेटे के सामने काटा सिर
Indian murdered in USA: होटल मैनेजर का उसकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया

Indian murdered in America: अमेरिका में एक भारतीय शख्स की बेरहमी से हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। वॉशिंग मशीन को लेकर हुए मामूली विवाद में एक भारतीय मूल के मोटल मैनेजर की सिर कलम कर हत्या कर दी गई। टेक्सास में 50 वर्षीय इस व्यक्ति की उसकी पत्नी और बेटे के सामने हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी मृतक का सहयोगी था।

पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि अमेरिका के टेक्सास राज्य में वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद 50 वर्षीय भारतीय मूल के होटल मैनेजर का उसकी पत्नी और बेटे के सामने सिर कलम कर दिया गया। संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह घटना बुधवार सुबह डलास के 'डाउनटाउन सुइट्स' होटल में हुई।

डलास पुलिस विभाग के अनुसार, मूल रूप से कर्नाटक निवासी चंद्र मौली बॉब नागमल्लैया की, उसके सहकर्मी योर्डानिस कोबोस-मार्टिनेज के साथ खराब वॉशिंग मशीन को लेकर हुए विवाद के बाद हत्या कर दी गई। 37 वर्षीय कोबोस-मार्टिनेज कथित तौर पर उस समय आपा खो बैठा, जब नागमल्लैया ने उससे सीधे बात करने के बजाय किसी अन्य व्यक्ति से उनके निर्देशों का ट्रांसलेट करने को कहा।

बताया जा रहा है कि कर्मचारी ने इस मामूली बात पर उसका सिर कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर कटे हुए सिर पर लात मारी। जब इससे भी मन नहीं भरा, तो उसने सिर को उठाकर कूड़ेदान ने फेंक दिया। मामला अमेरिका के डलास शहर का है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें