Federal Reserve Governor Lisa Cook: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऊपरी अदालत से निचली अदालत के उस फैसले पर तुरंत रोक लगाने का अनुरोध किया है जिसमें फेडरल रिजर्व बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को हटाने पर रोक लगाई गई थी। ट्रंप का यह कदम इस बात का ताजा संकेत है कि प्रशासन इस मामले को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में तेजी से आगे बढ़ाना चाहता है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व पर अपना कंट्रोल बढ़ाने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 अगस्त को फेडरल रिजर्व बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने का ऐलान किया था।