Get App

Lisa Cook: ट्रंप ने कोर्ट से मांगी फेडरल रिजर्व की गवर्नर कुक को बर्खास्त करने की अनुमति

USA News: अमेरिका में फेडरल रिजर्व पर अपना कंट्रोल बढ़ाने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 अगस्त को फेडरल रिजर्व बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने का ऐलान किया था। हालांकि, इस पर अमेरिकी कोर्ट ने रोक लगा दी थी

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Sep 12, 2025 पर 9:58 AM
Lisa Cook: ट्रंप ने कोर्ट से मांगी फेडरल रिजर्व की गवर्नर कुक को बर्खास्त करने की अनुमति
Federal Reserve Lisa Cook: ट्रंप प्रशासन अब इस मामले को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में तेजी से आगे बढ़ाना चाहता है

Federal Reserve Governor Lisa Cookअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऊपरी अदालत से निचली अदालत के उस फैसले पर तुरंत रोक लगाने का अनुरोध किया है जिसमें फेडरल रिजर्व बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को हटाने पर रोक लगाई गई थी। ट्रंप का यह कदम इस बात का ताजा संकेत है कि प्रशासन इस मामले को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में तेजी से आगे बढ़ाना चाहता है। अमेरिका में फेडरल रिजर्व पर अपना कंट्रोल बढ़ाने की कोशिशों के तहत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 25 अगस्त को फेडरल रिजर्व बोर्ड की गवर्नर लिसा कुक को बर्खास्त करने का ऐलान किया था।

हालांकि, इस पर अमेरिकी कोर्ट ने रोक लगा दी थी। अब अमेरिकी न्याय विभाग ने गुरुवार (11 सितंबर) को वाशिंगटन में तीन जजों के एक पैनल से एक तथाकथित स्थगन आदेश जारी करने का अनुरोध किया। इससे संभवतः राष्ट्रपति की अपील पर औपचारिक सुनवाई से पहले ही ट्रंप द्वारा कुक को बर्खास्त करने का फैसला प्रभावी हो जाएगा।

ट्रंप ने लोन धोखाधड़ी के आरोपों को उनकी बर्खास्तगी का प्राथमिक कारण बताया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, कुक हाल ही में लोन धोखाधड़ी के आरोपों पर ट्रंप प्रशासन की जांच के दायरे में आई थीं। लिसा कुक ने सार्वजनिक रूप से कहा कि वह राष्ट्रपति के इस्तीफा देने के लिए बढ़ते दबाव के बावजूद सात-सदस्यीय फेडरल बोर्ड से पद नहीं छोडेंगी

हालांकि, सीनेट डेमोक्रेट्स ने कुक के लिए मजबूत समर्थन व्यक्त किया था। उन्होंने फेडरल रिजर्व बोर्ड में सेवा करने वाली पहली अफ्रीकी अमरीकी महिलाओं में से एक के रूप में इतिहास रचा थाफेडरल रिजर्व के 111 वर्ष के इतिहास में पहली बार एक राष्ट्रपति ने एक केंद्रीय बैंक की गवर्नर को बर्खास्‍त किया है

ट्रंप अमेरिकी जिला जज जिया कॉब के उस फैसले को पलटना चाहते हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि 2022 में सीनेट में अपनी पुष्टि से पहले बंधक धोखाधड़ी के आरोपों के कारण कुक को बर्खास्त करने का उनके पास फेडरल रिजर्व एक्ट के तहत कोई खास कारण नहीं था।

कॉब ने यह भी माना कि डोनाल्ड ट्रंप ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कुक को बर्खास्त करने का प्रयास करके उन्हें आरोपों को चुनौती देने का कोई सार्थक अवसर नहीं दिया गया था। जज ने कहा कि ट्रंप ने कुक के उचित प्रक्रिया के संवैधानिक अधिकार का उल्लंघन किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें