शेयर मार्केट का एक सीधा सा फंडा है कि जब बाजार में गिरावट हो तो खरीदारी करो। इस फंडे के जरिए अब Masayoshi Son ने तकनीकी कंपनियों में निवेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp.) में अपना दबदबा बढ़ा लिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार की गिरावट के बीच सोन ने सॉफ्टबैक के शेयरों की खरीदारी कर अपनी हिस्सेदारी को एक तिहाई से अधिक कर लिया है। सॉफ्टबैंक के फाउंडर सोन ने पिछले दो महीने में 9 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयरों का आक्रामक तरीके से बॉयबैक किया। सितंबर 2022 तिमाही के आखिरी में उनकी हिस्सेदारी SoftBank में 32.2 फीसदी थी जो अब 34.2 फीसदी पर है। मार्च 2019 में सोन की सॉफ्टबैंक में 26.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। Softbank में सोन की हिस्सेदारी बढ़ने की खबर सामने आने के बाद इसके शेयर 1.9 फीसदी उछल गए।
