Get App

गिरते बाजार में Softbank के फाउंडर को मिला मौका, ताबड़तोड़ खरीदारी कर बढ़ाई हिस्सेदारी, मिला वीटो का अधिकार

शेयर मार्केट का एक सीधा सा फंडा है कि जब बाजार में गिरावट हो तो खरीदारी करो। इस फंडे के जरिए अब Masayoshi Son तकनीकी कंपनियों में निवेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp.) में अपना दबदबा बढ़ा लिया है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Dec 08, 2022 पर 2:39 PM
गिरते बाजार में Softbank के फाउंडर को मिला मौका, ताबड़तोड़ खरीदारी कर बढ़ाई हिस्सेदारी, मिला वीटो का अधिकार
बाजार की गिरावट के बीच Masayoshi Son ने Softbank के शेयरों की खरीदारी कर अपनी हिस्सेदारी को एक तिहाई से अधिक कर लिया है।

शेयर मार्केट का एक सीधा सा फंडा है कि जब बाजार में गिरावट हो तो खरीदारी करो। इस फंडे के जरिए अब Masayoshi Son ने तकनीकी कंपनियों में निवेश करने वाली दुनिया की सबसे बड़ी प्राइवेट कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉरपोरेशन (SoftBank Group Corp.) में अपना दबदबा बढ़ा लिया है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के मुताबिक बाजार की गिरावट के बीच सोन ने सॉफ्टबैक के शेयरों की खरीदारी कर अपनी हिस्सेदारी को एक तिहाई से अधिक कर लिया है। सॉफ्टबैंक के फाउंडर सोन ने पिछले दो महीने में 9 करोड़ आउटस्टैंडिंग शेयरों का आक्रामक तरीके से बॉयबैक किया। सितंबर 2022 तिमाही के आखिरी में उनकी हिस्सेदारी SoftBank में 32.2 फीसदी थी जो अब 34.2 फीसदी पर है। मार्च 2019 में सोन की सॉफ्टबैंक में 26.7 फीसदी हिस्सेदारी थी। Softbank में सोन की हिस्सेदारी बढ़ने की खबर सामने आने के बाद इसके शेयर 1.9 फीसदी उछल गए।

मिल गई Softbank में वीटो करने की ताकत

सॉफ्टबैंक जापान की कंपनी है और जापान के कानून के तहत एक-तिहाई से अधिक हिस्सेदारी होने के चलते सोन को संपत्तियों की बिक्री, बॉयबैक, विलय और कॉरपोरेट बॉयलॉज पर अधिक नियंत्रण हो गया। सोन अब शेयरहोल्डर्स के किसी भी विशेष प्रस्ताव के मामले में वीटो करने की स्थिति में पहुंच गए हैं। इसके अलावा सोन अब उस स्थिति के करीब पहुंच गए हैं, जब वह इस पब्लिक लिस्टेड कंपनी को प्राइवेट बना सकते हैं यानी अकेले इसके मालिक बन सकते हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें