Credit Cards

McDonald की ब्रांच ने दिया इजराइली सैनिकों को फ्री खाने का ऑफर, सोशल मीडिया पर लोगों ने किया विरोध

McDonald ने हाल ही में इजराइली सैनिकों के लिए फ्री फूड का ऑफर दिया। ये ऑफर इतना वायरल हुआ कि मुस्लिम बहुल देशों में इसका विरोध किया जा रहा है। पाकिस्तान में इस फूड ऑर्गेनाइजेशन को बायकॉट करने की बात भी की जा रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से McDonald को लेकर तरह-तरह के पोस्ट वायरल हो रहे हैं।

अपडेटेड Oct 15, 2023 पर 7:39 PM
Story continues below Advertisement
पाकिस्तान में भी कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर #BoycottMcDonalds पोस्ट किया गया।

फास्ट फूड कंपनी McDonald को सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। इजराइल में स्थित McDonald की एक ब्रांच ने अनाउंस किया कि वो इजराइली डिफेंस फोर्स को फ्री फूड पार्सल देगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिब्रू में लिखा गया है कि इजराइली सैनिकों को 4000 फ्री मील के पार्सल भेजे गए हैं और आगे भी रोजाना इतने की पार्सल डिलीवर किए जाएंगे। इसके अलावा IDF अधिकारियों को अन्यू फूड आइटम्स को खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। फिलहाल इस पोस्ट को अब डिलीट किया जा चुका है।

तेजी से बायकॉट हुआ ट्रेंड


पोस्ट का स्क्रीनशॉट वायरल होने के बाद अरब और कई मुस्लिम बहुल देशों में लोगों ने McDonald पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। पाकिस्तान में भी कई सोशल मीडिया अकाउंट्स पर #BoycottMcDonalds पोस्ट किया गया। स्थानीय नेताओं मे भी लोगों से गुजारिश की कि वो McDonalds के किसी भी आउटलेट से सामान ना खरीदें। गाजा के लोगों के प्रति सदभावना के तहत ये सारे पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं।

पाकिस्तान की ब्रांच ने जारी किया बयान

इतने बड़े बवाल के बाद पाकिस्तान की एक ब्रांच ने ये साफ किया कि उसका इजराइली ब्रांच द्वारा लिए गए फैसले से कुछ भी लेना-देना नहीं है। पाकिस्तान में MacDonald एक लोकल एंटरप्राइज है जिसके सारे ऑपरेशंस को SIZA Foods प्राइवेट लिमिटेड पाकिस्तान देखती है। हम MacDonald के इजराइल में चलाए जा रहे ऑपरेशंस से जुड़े नहीं है। इजराइल में काम करने वाली McDonald पाकिस्तान की McDonald से बिलकुल अलग तरीके से काम करती है। वो अपनी मर्जी से अपने बिजनेस से जुड़े सारे फैसले और कम्युनिकेशंस के सारे डिसीजन लेती हैं जो कि पाकिस्तान से बिल्कुल स्वतंत्र और अलग है।

दिल्ली में एक महिला ने रिक्शा चालक को गलत तरीके से छुआ, वीडियो हुआ वायरल

लोगों ने किया ट्रोल

पाकिस्तान McDonald की इस स्टेटमेंट से लोग अभी भी नाखुश है। सोशल मीडिया यूजर Aima Khosa ने एक्स पर पोस्ट किया कि McDonald पाकिस्तान एक बहुत बड़ी नेशनल फ्रेंचाइजी के पीछे छिपने की कोशिश कर रही है जबकि ये हमेशा से ही खुद को एक ग्लोबल कंपनी की तरह की मार्केट करती आई है। माफ कीजिएगा आप एक दिन में लोकल ऑर्गेनाइजेशन और अगले ही पल ग्लोबल कंपनी नहीं बन सकते। ऐसा ही विवाद वेस्ट एशियन और मिडिल ईस्ट देशों में भी पनपा है। जहां McDonald अपनी लोकल ब्रांचेज को UAE, ओमान, लेबनॉन, तुर्की और कुवैत में प्रमोट करते नजर आए। इजराइल में जारी विवाद के बाद ये बड़ा कदम उठाया गया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।