Mike Tyson Vs Jake Paul: वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन ने यू-ट्यूबर जेक पॉल को मारा थप्पड़, वीडियो हुआ वायरल

Mike Tyson vs Jake Paul: पूर्व हैवीवेट चैंपियन माइक टायसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया। दोनों दिग्गज गुरुवार (14 नवंबर) को अपने विवादास्पद नेटफ्लिक्स समर्थित मुकाबले से पहले अंतिम बार आमने-सामने थे। 58 वर्षीय टायसन ने टेक्सास के अर्लिंग्टन में एटी एंड टी स्टेडियम में मुकाबले के लिए औपचारिक वजन-माप के बाद पॉल के गाल पर अपने दाहिने हाथ से वार कर दिया

अपडेटेड Nov 15, 2024 पर 10:36 AM
Story continues below Advertisement
Mike Tyson vs Jake Paul: माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरे हैं

Mike Tyson vs Jake Paul: पूर्व हैवीवेट वर्ल्ड चैम्पियन बॉक्सर माइक टायसन 19 साल बाद पेशेवर फाइट के लिए रिंग में उतरने वाले हैं। फाइनल मुकाबले से पहले 58 साल के टायसन गुरुवार (14 नवंबर) रात 27 साल के यू-ट्यूबर जेक पॉल से टेक्सास के अर्लिंग्टन में भिड़ गए। इस दौरान तब विवाद हो गया जब दिग्गज मुक्केबाज माइक टायसन ने अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में अपने बहुप्रतीक्षित हैवीवेट मुकाबले से पहले जेक पॉल को थप्पड़ मार दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। दोनों प्रतिद्वंद्वी की उम्र के बीच में 31 साल का अंतर है।

टकराव तब बढ़ गया जब पॉल ने टायसन को उकसाने की कोशिश की और एक-दूसरे के करीब आते ही उनके चेहरे पर हाथ रख दिया। इसके बाद 58 वर्षीय मुक्केबाज ने उन्हें जोरदार थप्पड़ मार दिया। दोनों मुक्केबाजों की टीमों ने स्थिति को और बिगड़ने से रोकने के लिए तुरंत हस्तक्षेप किया। इसके बाद तनाव को और बड़ा विवाद पैदा होने से पहले ही दोनों को अलग कर दिया।

यूट्यूबर से बॉक्सर बने 27 वर्षीय पॉल ने जोर देकर कहा कि टायसन के थप्पड़ से उन्हें कोई चोट नहीं लगी। हालांकि, कुछ देर के लिए दर्शकों की सांसें थम सी गईं। टायसन का वजन 228.4 पाउंड था। 227.2 पाउंड वजन वाले पॉल ने कहा, "मुझे लगा ही नहीं... वह गुस्से में है। वह एक गुस्सैल छोटा योगिनी है...प्यारा थप्पड़ मारने वाला दोस्त...।"


बताया जा रहा है कि टायसन को शुक्रवार को टेक्सास में आधिकारिक रूप से होने वाले मुकाबले के लिए 20 मिलियन डॉलर का भुगतान किया जा रहा है, जिसमें आठ दो मिनट के राउंड शामिल होंगे। तीन बार के हैवीवेट चैंपियन टायसन ने अपने शानदार 50-जीत के करियर में 44 नॉकआउट किए हैं। उन्होंने प्रशंसकों से रिंग में जोरदार वापसी का वादा किया है, जिसका लक्ष्य अपने सुनहरे दिनों के "आयरन माइक" को चैनल करना है।

टायसन ने सप्ताह के शुरू में एक खुले वर्कआउट सेशन में घोषणा की थी कि "मैं स्वयं शैतान को (रिंग में) ला रहा हूं।" दरअसल, पॉल टायसन को गंभीरता से नहीं ले रहे थे, आधिकारिक वजन की घोषणा के बाद वह रेंगते हुए मुकाबले में पहुंचे। घटना के बाद टायसन ने कहा "सारी बातें खत्म हो गई हैं।" इस पर पॉल ने जवाब दिया, "उसे मरना ही होगा।"

ये भी पढ़ें- Delhi Pollution: दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल बंद, CM आतिशी ने किया ऐलान

यह घटना पूरे मुकाबले का सबसे विवादास्पद हिस्सा था। लंबे समय से प्रतीक्षित इस मुकाबले का आखिरकार आगाज हो चुका है। शुक्रवार (15 नवंबर) रात को अर्लिंग्टन के एटी एंड टी स्टेडियम में यह मुकाबला होगा। इसे Netflix पर स्ट्रीम किया जाएगा। दर्शक इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।