Donald Trump Deportation Policy: दोबारा अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप में एक्शन मोड में आ गए हैं। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद से ही अमेरिका में अवैध अप्रवासियों का मुद्दा गरमाने लगा है। ट्रंप ने अवैध अप्रवासियों को देश से बाहर निकालने में जुट गए हैं।अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि अमेरिका में रह रहे अवैध भारतीय प्रवासियों को लेकर पहली फ्लाइट नई दिल्ली के लिए रवाना हो गई है। अमेरिकी प्रशासन के अफसरों ने बताया कि भारतीयों को C-17 विमान से वापस भेजा गया है।
