Get App

Nepal Earthquake: नेपाल में धरती कांपी, 4.8 तीव्रता के लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप

Nepal Earthquake: नेपाल में शनिवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 4.8 रही। भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) ने बताया कि नेपाल में 4.8 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। भूकंप का केंद्र जुम्ला जिले में था

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 21, 2024 पर 12:00 PM
Nepal Earthquake: नेपाल में धरती कांपी, 4.8 तीव्रता के लगे भूकंप के झटके, मचा हड़कंप
Earthquake news: भारतीय समय के अनुसार, भूकंप सुबह 3.59 बजे महसूस किए गए।

नेपाल की धरती आज (21 दिसंबर 2024) तड़के भूकंप के झटकों से कांप उठी। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 3.59 पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इन झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। कुछ लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इसका केंद्र जुम्ला जिले में 10 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप का केंद्र अक्षांश 29.17 उत्तर और देशांतर 81.59 पूर्व पर 10 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया।

पहाड़ी देश नेपाल में भूकंप का आना आम बात हो गई। 17 और 19 दिसंबर को भी यहां भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 19 दिसंबर को नेपाल के पार्शे से 16 किलोमीटर दूरी पर 4.2 और 17 दिसंबर को मेलबिसौनी से 23 किलोमीटर दूरी पर 4.4 तीव्रता के झटके महसूस किए गए। यूएसजीएस पर 20 दिसंबर के 10.29 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, 5 तीव्रता के झटके जुम्ला के 62 किलोमीटर पश्चिम उत्तर पश्चिम में दर्ज किए गए थे।

जानिए क्यों आता है भूकंप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें