Nepal Plane Crash: नेपाल की राजधानी काठमांडू में एक प्लेन क्रैश हो गया। काठमांडू पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार (24 जुलाई) को काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सौर्य एयरलाइन का प्लेन उड़ान भरते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। पोखरा जा रहे प्लेन में क्रू मेंबर्स सहित कुल 19 लोग सवार थे। टेकऑफ के दौरान प्लेन रनवे से फिसलने की वजह से यह हादसा हुआ है। विमान काठमांडू से पोखरा जा रहा था।
बुधवार (24 जुलाई) सुबह करीब 11 बजे प्लेन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्लेन जैसे ही क्रैश हुआ उसमें भीषण आग गई। फिलहाल, राहत-बचाव के कार्य के लिए टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। इस प्लेन क्रैश में कई यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।
नेपाली समाचार वेबसाइट 'काठमांडू पोस्ट' ने प्रवक्ता प्रेमनाथ ठाकुर के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना सुबह करीब 11 बजे हुई। पुलिस और दमकलकर्मी दुर्घटनास्थल पर बचाव अभियान चला रहे हैं।
नेपाली मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना के समय विमान पोखरा के प्रसिद्ध रिसॉर्ट शहर के लिए रवाना हुआ था। एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 11 बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में एयरक्रू सहित 19 लोग सवार थे।
एयरपोर्ट पर तैनात एक सुरक्षा अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि विमान के पायलट को अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन उन्होंने कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी। उन्होंने कहा कि विमान में लगी आग को बुझा दिया गया है।
सौर्य एयरलाइंस एक घरेलू एयरलाइन है जिसके बेड़े में सिर्फ 3 विमान हैं। सभी बॉम्बार्डियर सीआरजे 200 हैं। प्रत्येक विमान की क्षमता 50 यात्रियों की है। हादसे के बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है।
'साउथ एशिया टाइम' के अनुसार, विमान टेकऑफ के दौरान रनवे से फिसल गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के तुरंत बाद विमान में आग लग गई। आग बुझाने और जीवित बचे लोगों की तलाश के लिए फायर ब्रिगेड की टीम और सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर मौजूद हैं। 'हिमालयन टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, दुर्भाग्यपूर्ण सौर्य आर्लाइन्स फ्लाइट 9N-AME कुछ तकनीकी कर्मचारियों को भी ले जा रही थी।