Get App

अमेरिका और यूरोपीय देशों में खतरे की घंटी, अब कोरोना के एक नए वैरिएंट का बढ़ा खतरा

कोरोना महामारी का खतरा अभी थमता नहीं दिख रहा है और इसका एक नया वैरिएंट अब दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है

Edited By: Moneycontrol Newsअपडेटेड Oct 15, 2022 पर 3:01 PM
अमेरिका और यूरोपीय देशों में खतरे की घंटी, अब कोरोना के एक नए वैरिएंट का बढ़ा खतरा
BQ.1 का नामकरण पहली बार सितंबर की शुरुआत में अमेरिका में पाए गए सीक्वेंसेज के आधार पर वैज्ञानिकों ने किया था।

कोरोना महामारी का खतरा अभी थमता नहीं दिख रहा है और इसका एक नया वैरिएंट अब दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है। सेंटर्स ऑफ डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) ने जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक अब 10 में एक केस कोरोना के नए वैरिएंट BQ.1 के हैं।

इससे पहले सीडीसी ने BQ.1 और BQ.1.1 को उनके पैरेंट BA.5 के साथ नॉउकास्ट एस्टीमेट्स में रखा गया था। BQ.1 का नामकरण पहली बार सितंबर की शुरुआत में अमेरिका में पाए गए सीक्वेंसेज के आधार पर वैज्ञानिकों ने किया था।

दिवाली से पहले 40% बढ़ा हवाई किराया लेकिन बुकिंग में 124% की उछाल, ये जगह बने टॉप डेस्टिनेशन

सबसे अधिक BA.5 वैरिएंट के केसेज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें