अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया (Nvidia) को चाइनीज एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने इसे कोरोना महामारी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया था, जब एक ही दिन में इसके 58.9 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए। हालांकि लगातार दो दिनों में 19 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद एनवीडिया के शेयर 28 जनवरी को करीब 9 फीसदी रिकवर हुए हैं। भारी गिरावट ने इसके शेयरों को इतना सस्ता कर दिया कि निवेशक खरीदारी के लिए टूट पड़े। एसएंडपी 500 पर ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले महीने के औसत से 40 फीसदी ऊपर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले 27 जनवरी को इसके शेयर करीब 17 फीसदी और 24 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे।