Get App

$58900 करोड़ डूबने होने के बाद तेज रिकवरी, Nvidia के शेयरों में आई 9% की तगड़ी तेजी

अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया (Nvidia) को चाइनीज एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने इसे कोरोना महामारी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया था, जब एक ही दिन में इसके 58.9 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए। हालांकि लगातार दो दिनों में 19 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद एनवीडिया के शेयर 28 जनवरी को करीब 9 फीसदी रिकवर हुए हैं

Edited By: Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jan 29, 2025 पर 12:57 PM
$58900 करोड़ डूबने होने के बाद तेज रिकवरी, Nvidia के शेयरों में आई 9% की तगड़ी तेजी
Nvidia में गिरावट से ओवरऑल मार्केट को कितना झटका लगता है, इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक मार्केट वैल्यू के हिसाब से एसएंडपी 500 इंडेक्स में जो अब तक एक दिन में जो दस सबसे बड़ी गिरावट आई है, उसमें से आठ की वजह तो एनवीडिया रही है।

अमेरिकी चिप कंपनी एनवीडिया (Nvidia) को चाइनीज एआई स्टार्टअप डीपसीक (DeepSeek) ने इसे कोरोना महामारी के बाद का अब तक का सबसे बड़ा झटका दिया था, जब एक ही दिन में इसके 58.9 हजार करोड़ डॉलर साफ हो गए। हालांकि लगातार दो दिनों में 19 फीसदी से अधिक की गिरावट के बाद एनवीडिया के शेयर 28 जनवरी को करीब 9 फीसदी रिकवर हुए हैं। भारी गिरावट ने इसके शेयरों को इतना सस्ता कर दिया कि निवेशक खरीदारी के लिए टूट पड़े। एसएंडपी 500 पर ट्रेडिंग वॉल्यूम पिछले महीने के औसत से 40 फीसदी ऊपर पहुंच गया। एक कारोबारी दिन पहले 27 जनवरी को इसके शेयर करीब 17 फीसदी और 24 जनवरी को 3 फीसदी से अधिक गिरावट के साथ बंद हुए थे।

DeepSeek ने दिया डीप शॉक

पिछले हफ्ते डीपसीक का लेटेस्ट एआई मॉडल रिलीज हुआ था। यह ओपन-सोर्स प्रोडक्ट है। इस समय एपल इंक के ऐप स्टोर रैंकिंग में यह टॉप पर बना हुआ है। डीपसीक ने एआई वर्ल्ड को तगड़ा शॉक दिया है क्योंकि इसने बहुत सस्ते में अपना मॉडल तैयार किया है। सबसे तगड़ा झटका तो मार्केट कैप के हिसाब से तीसरी सबसे बड़ी कंपनी एनवीडिया को लगा। एनवीडिया का अहम इंडेक्सों में वेटेज काफी अधिक है और इससे ओवरऑल मार्केट को कितना झटका लगता है, इसका अंदाजा लगा सकते हैं कि ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक मार्केट वैल्यू के हिसाब से एसएंडपी 500 इंडेक्स में जो अब तक एक दिन में जो दस सबसे बड़ी गिरावट आई है, उसमें से आठ की वजह तो एनवीडिया रही है।

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें