दूसरी तिमाही में सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको (Aramco) का नेट प्रॉफिट 40 पर्सेंट की गिरावट के साथ 112.81 अरब रियाल (30.07 अरब डॉलर) रहा है। हाइड्रोकार्बन की कीमतों में गिरावट का असर भी कंपनी की परफॉर्मेंस पर देखने को मिला। हालांकि, कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रहे है। एक्सपर्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 29.8 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था।