Get App

कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सऊदी कंपनी Aramco के मुनाफे में भारी गिरावट

दूसरी तिमाही में सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको का नेट प्रॉफिट 40 पर्सेंट की गिरावट के साथ 112.81 अरब रियाल (30.07 अरब डॉलर) रहा है। हालांकि, कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रहे है। एक्सपर्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 29.8 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था।

MoneyControl Newsअपडेटेड Aug 07, 2023 पर 3:51 PM
कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से सऊदी कंपनी Aramco के मुनाफे में भारी गिरावट
प्रॉफिट में तेज गिरावट के बावजूद अरामको अपनी बाकी समकक्ष कंपनियों की तरह ही डिविडेंट देने की तैयारी में है।

दूसरी तिमाही में सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको (Aramco) का नेट प्रॉफिट 40 पर्सेंट की गिरावट के साथ 112.81 अरब रियाल (30.07 अरब डॉलर) रहा है। हाइड्रोकार्बन की कीमतों में गिरावट का असर भी कंपनी की परफॉर्मेंस पर देखने को मिला। हालांकि, कंपनी की दूसरी तिमाही के नतीजे एक्सपर्ट्स के अनुमानों से थोड़ा बेहतर रहे है। एक्सपर्ट्स ने कंपनी का मुनाफा 29.8 अरब डॉलर रहने का अनुमान जताया था।

सऊदी स्टॉक एक्सचेंज टाडावुल (Tadawul ) ने बताया कि नेट प्रॉफिट में गिरावट की मुख्य वजह कच्चे तेल की कीमतों में कमी और रिफाइनिंग व केमिकल मार्जिन कम होना है। आरामको के CEO अमीन नासिर ने बताया, 'आर्थिक चुनौतियों के बावजूद हमें संकेत मिल रहे हैं कि ग्लोबल लेवल पर मांग बनी हुई है। एविएशन सेक्टर में रिकवरी से भी मांग को काफी सहारा मिला है।'

प्रॉफिट में तेज गिरावट के बावजूद अरामको अपनी बाकी समकक्ष कंपनियों की तरह ही डिविडेंट देने की तैयारी में है। कंपनी ने दूसरी तिमाही के लिए भी पहली तिमाही के बराबर ही यानी 19.5 अरब डॉलर का डिविडेंट देने का ऐलान किया है। पहली तिमाही के डिविडेंड का भुगतान दूसरी तिमाही में किया गया, जबकि दूसरी तिमाही के डिविडेंट का भुगतान तीसरी तिमाही में किया जाएगा।

Paytm में अब विजय शेखर शर्मा की होगी सबसे अधिक हिस्सेदारी, खुलासे पर रॉकेट बने शेयर, 12% का उछाल

अरामको का यह भी कहना था कि कंपनी का इरादा अगली 6 तिमाहियों में परफॉर्मेंस लिंक्ड डिविडेंड बांटना है। इसकी शुरुआत तीसरी तिमाही से होगी और इस दौरान 9.9 अरब डॉलर के डिविडेंट का भुगतान किया जाएगा। नासिर ने बताया, 'हमारी योजना है कि हम अपने शेयरहोल्डर्स के लिए डिविडेंड का सिलसिला बनाए रखें।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें