चमगादड़ को रहने के लिए कितना बड़ा भी घर या महल दो, लेकिन वो सोएगा उल्टा लटक कर ही... ये कहावत पाकिस्तान पर एकदम सटीक बैठती है, क्योंकि हाल ही में वहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें जनता एक कॉल सेंटर को ही लूट कर ले गई। ये एक फर्जी चाइनीज कॉल सेंटर था, जिस पर जांच एजेंसी ने छापा मारा था, लेकिन देखते ही देखते वहां ऐसी लूटपाट मच गई कि आम जनता भीतर घुस गई और जिसके जो हाथ लगा वो उठा कर ले गया। फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने इस्लामाबाद के सेक्टर F-11 में इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जिसके बाद लूटपाट मच गई।