Get App

Pakistan Viral Video: लैपटॉप, कीबोर्ड, फर्नीचर... एजेंसी ने मारा था छापा, जनता ने लूट डाला, चाइनज कॉल सेंटर को लूट ले गए लोग

फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने इस्लामाबाद के सेक्टर F-11 में इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जिसके बाद लूटपाट मच गई। रिपोर्ट के अनुसार, यह कॉल सेंटर कथित तौर पर धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल था और अवैध रूप से चलाया जा रहा था। अधिकारियों के परिसर में प्रवेश करने के बाद, स्थानीय लोग भी परिसर में घुस गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 18, 2025 पर 1:03 PM
Pakistan Viral Video: लैपटॉप, कीबोर्ड, फर्नीचर... एजेंसी ने मारा था छापा, जनता ने लूट डाला, चाइनज कॉल सेंटर को लूट ले गए लोग
Pakistan Viral Video: लैपटॉप, कीबोर्ड, फर्नीचर... चाइनज कॉल सेंटर को लूट ले गए लोग

चमगादड़ को रहने के लिए कितना बड़ा भी घर या महल दो, लेकिन वो सोएगा उल्टा लटक कर ही... ये कहावत पाकिस्तान पर एकदम सटीक बैठती है, क्योंकि हाल ही में वहां से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसमें जनता एक कॉल सेंटर को ही लूट कर ले गई। ये एक फर्जी चाइनीज कॉल सेंटर था, जिस पर जांच एजेंसी ने छापा मारा था, लेकिन देखते ही देखते वहां ऐसी लूटपाट मच गई कि आम जनता भीतर घुस गई और जिसके जो हाथ लगा वो उठा कर ले गया। फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (FIA) ने इस्लामाबाद के सेक्टर F-11 में इस फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा, जिसके बाद लूटपाट मच गई।

रिपोर्ट के अनुसार, यह कॉल सेंटर कथित तौर पर धोखाधड़ी की गतिविधियों में शामिल था और अवैध रूप से चलाया जा रहा था। अधिकारियों के परिसर में प्रवेश करने के बाद, स्थानीय लोग भी परिसर में घुस गए।

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आए हैं, जिनमें जवान हो या बूढ़े लैपटॉप, डेस्कटॉप, मॉनिटर, कीबोर्ड, एक्सटेंशन और जो कुछ भी उनके हाथ लगा, उसे उड़ा ले गए। कुछ लोगों ने तो फर्नीचर और कटलरी सेट तक चुरा लिए, मानो जैसे ये अंदर बंट रहा हो।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें