पाकिस्तान में होली के दिन बम धमाके की खबर सामने आई है। उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक मस्जिद में बम धमाका हुआ है। शुक्रवार के दिन बहुत से लोग मस्जिद में नमाज के लिए एकत्र हुए थे। इसके बाद नमाज के दौरान मस्जिद में बन धमाका हो गया। इस धमाके में एक वरिष्ठ मौलवी समेत 4 लोगो घायल हो गए हैं। पाकिस्तान पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादर ने बताया कि दक्षिण वजीरिस्तान में मौलाना अब्दुल अजीज मस्जिद में धमाका हुआ है।