पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। इमरान अदियाला जेल में बंद हैं, जहां वह अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं, साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े दूसरे मामलों में भी उन्हें हिरासत में रखा गया है। लंबे गतिरोध को बाद इमरान खान की बहन उजमा खान उनसे मिलने की अनुमति दी गई। जेल में उनकी मुलाकात के बाद PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "सैना मेरे खिलाफ जो कुछ भी कर सकती थी, कर चुकी है। अब उनके पास बस मेरी हत्या करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है।"
