Get App

'आसिम मुनीर पगला गया है, मेरी हत्या हो सकती है' जेल में इमरान खान ने अपनी बहन से कही ये बात

इमरान खान ने आरोप लगाया कि उन्हें मौत की सजा पाए कैदी जैसी परिस्थितियों में रखा जा रहा है और दावा किया कि अगर उन्हें कुछ हुआ, तो सैन्य नेतृत्व यानी आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा। PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "अगर मुझे कुछ हुआ तो सेना प्रमुख और DG ISI जिम्मेदार होंगे

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 02, 2025 पर 8:45 PM
'आसिम मुनीर पगला गया है, मेरी हत्या हो सकती है' जेल में इमरान खान ने अपनी बहन से कही ये बात
जेल में इमरान खान ने अपनी बहन से कही ये बात- आसिम मुनीर पगला गया है, मेरी हत्या हो सकती है

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI के संस्थापक इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा है। इमरान अदियाला जेल में बंद हैं, जहां वह अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में 14 साल की सजा काट रहे हैं, साथ ही भ्रष्टाचार से जुड़े दूसरे मामलों में भी उन्हें हिरासत में रखा गया है। लंबे गतिरोध को बाद इमरान खान की बहन उजमा खान उनसे मिलने की अनुमति दी गई। जेल में उनकी मुलाकात के बाद PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "सैना मेरे खिलाफ जो कुछ भी कर सकती थी, कर चुकी है। अब उनके पास बस मेरी हत्या करने के अलावा और कुछ नहीं बचा है।"

पार्टी ने आरोप लगाया कि उन्हें एकांत कारावास में रखा गया है, जहां न तो बिजली है और न ही सूरज की रोशनी, संदिग्ध खाना, न ही साफ पीने का पानी, न ही कोई मेडिकल सपोर्ट और न ही कैदियों को मिलने वाली कोई बुनियादी सुविधाएं हैं।

इमरान ने आरोप लगाया कि उन्हें मौत की सजा पाए कैदी जैसी परिस्थितियों में रखा जा रहा है और दावा किया कि अगर उन्हें कुछ हुआ, तो सैन्य नेतृत्व यानी आसिम मुनीर जिम्मेदार होगा।

PTI के एक बयान के अनुसार, खान ने कहा, "अगर मुझे कुछ हुआ तो सेना प्रमुख और DG ISI जिम्मेदार होंगे।" उन्होंने आगे कहा, "मुझे वही सुविधाएं मिल रही हैं, जो मौत की सजा पाए कैदी को मिलती हैं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें