पाकिस्तान के बलूचिस्तान में बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने पाकिस्तान की जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया है। इसमें यात्रियों को बंधक बना लिया गया है। पाकिस्तानी सेना ने एक्शन लेते हुए 104 बंधकों को छुड़ाने का दावा किया है। इस दौरान गोलीबारी में कई सैनिक और BLA के लड़ाके मारे गए है। पाकिस्तान पर BLA का अब तक का यह सबसे बड़ा हमला है। कहा जा रहा है कि बलोच आर्मी ने 400 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक बलोच के 16 लड़ाके मारे जा चुके हैं।
पाकिस्तानी अधिकारियों के मुताबिक, जाफर एक्सप्रेस ट्रेन 9 बोगियों में 400 से अधिक यात्री सवार थे। यह ट्रेन बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही थी। तभी BLA ने गुडालार औप पूरू कोनेरी के बीच एक सुरंग में ट्रेन पर हमला कर दिया और इसे हाईजैक कर लिया। BLA पर पाकिस्तान, ब्रिटेन और अमेरिका में पाबंदी लगी हुई है।
100 से ज्यादा बंधकों को छुड़ाया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बीएलए की ओर से बंधक बनाए गए 104 लोगों को बचा लिया है। बचाए गए लोगों में 58 पुरुष, 31 महिलाएं और 15 बच्चे शामिल हैं। इसके साथ ही सुरक्षाकर्मी बाकी यात्रियों को सुरक्षित बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। सेना की अब तक की कार्रवाई में बीएलए के 16 लड़ाकों को मारे जाने की खबर है। वहीं BLA ने दावा किया है कि अब तक 30 जवान मारे गए हैं। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। बीएलए के कब्जे से छुड़ाकर उन्हें दूसरी ट्रेन से बलूचिस्तान के काछी जिले के एक शहर मच्छ के लिए भेज दिया गया है।
ट्रेन पर कैसे किया कब्जा?
जाफर एक्सप्रेस जैसे ही बलूचिस्तान प्रांत के बोलान इलाके में सुरंग के भीतर पहुंची। वहां पहले से घात लगाए बैठे बीएलए के सदस्यों ने ट्रैक पर धमाका कर दिया। धमाके की आवाज सुनकर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी। जिसके बाद हमलावरों ने ट्रेन के इंजन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस घटना में ट्रेन में मौजूद सुरक्षाकर्मी और ड्राइवर सभी घायल हो गए हैं।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक की कड़े शब्दों में निंदा की है। यूएन प्रवक्ता स्टीफन डुजेरिक ने कहा कि महासचिव ने बलूच लिबरेशन आर्मी से बंधकों को तुरंत रिहा करने की अपील की है।