पाकिस्तान के आम लोगों के लिए महंगाई ने मुसीबतें बढ़ा दी है। बीते कुछ दिनों में अनाज और किचन की जरूरतों से जुड़े प्रोडक्ट की कीमतों में बेहताशा बढ़ोतरी हुई है। वहीं, यहा सोने का भाव (Gold Price in Pakistan) अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंचने वाला है। पाकिस्तान में 10 ग्राम सोने का भाव 1,61,694 रुपये है। बुधवार को पाकिस्तान में सोने के भाव में 900 रुपये की तेजी आई। जबकि, भारत में 10 ग्राम सोने का भाव 55,900 रुपये आसपास बना हुआ है। पाकिस्तान में आटे का भाव 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम है जबकि भारत में आटे का भाव 30 रुपये किलो से शुरू है। यही कारण है कि बढ़ती महंगाई ने आम लोगों की कमर तोड़ दी है।
पाकिस्तान में आटे की कीमत
पड़ोसी देश पाकिस्तान में आटे का भाव 140-160 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच चुकी है। पाकिस्तान के कारोबारियों और होलसेलर्स के मुताबिक ओपन मार्केट में 100 किलो गेहूं बैग का रेट 12,000 से 12,500 रुपये में बिक रहा है। दिसंबर के आखिरी हफ्ते में यह 10,600 रुपये था यानी एक हफ्ते में ही दाम कहां से कहां पहुंच गए हैं। वहीं, नवंबर में रेट 8,300 रुपये था।
रिटेल में ब्रांडेड महीन आटे के रेट भी जारी किये गए हैं। यहां बिक रहे अशरफी ब्रांड के आटे की कीमत बीते हफ्ते 700 रुपये थी, जो अब बढ़कर 775 रुपये हो गई। ये 5 किलो के आटे का रेट है। यानी, ग्राहकों को एक किलो का रेट पहले 140 रुपये प्रति किलो पड़ रहा था जो अब बढ़कर 155 रुपये प्रति किलो हो गया। वहीं, अशरफी ब्रांड की 10 किलो के आटे की थैली 1,400 रुपये की जगह 1,530 रुपये हो गई है।
सरकार नहीं उठा रही कोई कदम
कराची होलसेलर्स ग्रॉसर्स एसोसिएशन के चेयरमैन रऊफ इब्राहिम के मुताबिक सिंध में गेहूं की नई फसल दो महीने बाद आएगी। कारोबारियों को मुताबिक बढ़ती महंगाई को रोकने के लिए सरकार की तरफ से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। वहीं पोल्ट्री की कीमत 420 रुपये प्रति किलो पहुंच गई है। मांस भी 800-900 रुपये प्रति किलो पर बिक रहा है।
2021 की तुलना में साल 2022 पाकिस्तान के लिए रहा खराब
अप्रैल 2021 में पाकिस्तान में महगाई दर 11.1% थी जबकि 2022 में यह 13.7% तक पहुंच गई। साल 2022 के अंत में महंगाई दर 24.5% तक पहुंच गई।