PTI Protest: अजब पाकिस्तान का गजब प्रदर्शन! टीयर गैस से बचने के लिए बड़े-बड़े पंखे लेकर आ रहे इमरान के समर्थक

PTI Islamabad March: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आंदोलन को विफल करने के लिए उठाए जाने वाले कड़े उपायों से निजात पाने के लिए एक नया तरीका अपना लिया है। PTI की खैबर पख्तूनख्वा ब्रांच के नेता पैरामोटरिंग में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल फैन लेकर आए हैं

अपडेटेड Nov 25, 2024 पर 4:35 PM
Story continues below Advertisement
PTI Protest: अजब पाकिस्तान का गजब प्रदर्शन! टीयर गैस से बचने के लिए बड़े-बड़े पंखे लेकर आ रहे इमरान के समर्थक

पाकिस्तान में एक बार फिर पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं और राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं। इसी के चलते सरकार ने भी पूरी तैयारी कर रखी है और राजधानी में लॉकडाउन लगा दिया है। इस्लामाबाद की ओर आने वाले सभी रास्ते पर सुरक्षा बढ़ा दी है और बैरिकेड लगा दिए हैं। प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बड़े-बड़े कार्गो कंटेनर भी तैयार हैं। हालांकि, PTI और इमरान के समर्थक भी कुछ कम नहीं हैं, इस बार वे भी पूरी तैयार के साथ आगे बढ़ रहे हैं।

Dawn के मुताबिक, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ ने अपने आंदोलन को विफल करने के लिए उठाए जाने वाले कड़े उपायों से निजात पाने के लिए एक नया तरीका अपना लिया है। PTI की खैबर पख्तूनख्वा ब्रांच के नेता पैरामोटरिंग में इस्तेमाल होने वाले बड़े-बड़े इंडस्ट्रियल फैन लेकर आए हैं।

खास प्रदर्शन के लिए तैयार किए गए पंखे


ये बडे़-बड़े पंखे प्रदर्शनकारियों को सुरक्षा बलों की ओर से फायर किए जाने वाली टीयर गैस से बचाने के लिए हैं। ट्रक पर लादे गए बड़े पंखों का इस्तेमाल शायद पाकिस्तान में किसी राजनीतिक मार्च में पहली बार किया जा रहा है।

केपी में PTI के सोशल मीडिया प्रमुख इकराम खट्टाना ने अखबार से बात करते हुए कहा कि खासतौर से प्रदर्शन के लिए ही इन पंखों को लोकल लेवल पर तैयार किया गया था।

खट्टाना ने कहा, "ऐसे छह पंखे हैं, जो पेशावर से निकाले गए काफिले का हिस्सा हैं।" उन्होंने कहा कि इन पंखों को ऑपरेट करने के लिए बिजली जनरेटर की व्यवस्था भी की गई थी।

इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहा PTI का मार्च

जेल में बंद अपने नेता इमरान खान के "फाइनल कॉल" विरोध प्रदर्शन के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से PTI के नेता, कार्यकर्ता और समर्थक धीरे-धीरे राजधानी इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे हैं। केपी के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर के नेतृत्व में देश के अलग-अलग हिस्सों से पीटीआई के काफिले ने आज राजधानी की ओर अपना धीमी मार्च फिर से शुरू किया।

रविवार को भी इन लोगों ने इस्लामाबाद पहुंचने की कोशिश की, लेकिन सरकार के कड़े प्रतिरोध का सामना करना पड़ा। इन लोगों की मांग है कि उनके नेता इमरान खान समेत PTI के बाकी नेताओं को भी रिहा किया जाए। साथ ही पाकिस्तान की मौजूदा सरकार इस्तीफा दे, क्योंकि उसने चुनाव में धंधली की थी।

PTI ने सोमवार सुबह को एक अपडेट में बताया कि सुबह में गंडापुर के नेतृ्त्व में काफिला फिर से आगे बढ़ा। पीटीआई नेता सनम जावेद खान ने दोपहर 1:33 बजे X पर एक पोस्ट में अपने काफिले की लोकेशन के बारे में अपडेट शेयर करते हुए कहा कि वे हसनअबदाल पहुंच गए हैं।

उनके पोस्ट के मुताबिक, काफिले में पार्टी के दूसरे नेताओं में बुशरा, गंडापुर, बाबर सलीम स्वाति, फैसल जावेद और उमर अयूब खान मौजूद थे।

Islamabad Lockdown: इस्लामाबाद में लगा लॉकडाउन! पाकिस्तान में राजधानी की ओर बढ़ रहा इमरान खान के समर्थकों का रैला

 

Shubham Sharma

Shubham Sharma

First Published: Nov 25, 2024 4:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।