Get App

Protests in China : ‘50% Porn, 50% प्रदर्शन’, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन विरोधी खबरों पर ऐसे रोक लगा रहा चीन

Protests in China : चीन के शहरों और लोकेशन के नाम के साथ सर्च करने पर विरोध प्रदर्शन से जुड़ी जानकारी के बजाय फिजूल के ट्वीट्स के कई पेज नजर आते हैं

Curated By: Mohit Parasharअपडेटेड Nov 28, 2022 पर 2:05 PM
Protests in China : ‘50% Porn, 50% प्रदर्शन’, सोशल मीडिया पर लॉकडाउन विरोधी खबरों पर ऐसे रोक लगा रहा चीन
चीन में जारी भारी विरोध के बीच, ट्विटर (Twitter) की एंटी प्रोपागैंडा टीम देश में ‘परेशान करने वाले कंटेंट’ की बाढ़ से जूझ रही है

Protests in China : चीन में जारी भारी विरोध के बीच, ट्विटर (Twitter) की एंटी प्रोपागैंडा टीम देश में ‘परेशान करने वाले कंटेंट’ की बाढ़ से जूझ रही है। इस कंटेंट का उद्देश्य संभवतः शी जिनपिंग (Xi Jinping) की कोविड पॉलिसी (Covid policy) के खिलाफ आंदोलन की खबरों में कमी लाना है। बीजिंग और शंघाई सहित चीन के कई बड़े शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। वे लॉकडाउन खत्म करने और ज्यादा राजनीतिक स्वतंत्रता की मांग का समर्थन कर रहे हैं। 1989 में लोकतंत्र समर्थक रैलियों को कुचले जाने के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है।

लंबे समय से निष्क्रिय अकाउंट अब डाल रहे ऐसे लिंक

वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कई महीनों या एक साल से निष्क्रिय पड़े कई चायनीज भाषा के अकाउंट्स से शहरों के नाम के साथ एस्कॉर्ट्स सर्विसेज और एडल्ट ऑफरिंग्स के लिंक्स सोशल मीडिया पर डाले जा रहे हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें