Protests in China : चीन में जारी भारी विरोध के बीच, ट्विटर (Twitter) की एंटी प्रोपागैंडा टीम देश में ‘परेशान करने वाले कंटेंट’ की बाढ़ से जूझ रही है। इस कंटेंट का उद्देश्य संभवतः शी जिनपिंग (Xi Jinping) की कोविड पॉलिसी (Covid policy) के खिलाफ आंदोलन की खबरों में कमी लाना है। बीजिंग और शंघाई सहित चीन के कई बड़े शहरों में हजारों लोग सड़कों पर उतर चुके हैं। वे लॉकडाउन खत्म करने और ज्यादा राजनीतिक स्वतंत्रता की मांग का समर्थन कर रहे हैं। 1989 में लोकतंत्र समर्थक रैलियों को कुचले जाने के बाद यह सबसे बड़ा प्रदर्शन है।