Get App

जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन हैं और क्या है इनका नेटवर्थ?

लॉरियल की मालिक फ्रेनकोइन बेटनकोर्ट 90.8 अरब डॉलर की वेल्थ के साथ दुनिया की सबसे अमीर महिला हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 04, 2021 पर 10:43 AM
जानिए दुनिया की सबसे अमीर महिला कौन हैं और क्या है इनका नेटवर्थ?

फोर्ब्स ने हाल ही में इस वर्ष के लिए दुनिया भर के बिलियनेयर्स की अपनी लिस्ट जारी की है। बिलियनेयर्स की संख्या 660 बढ़कर 2,755 हो गई है। इनमें 10 महिला बिलियनेयर हैं जिनका रैंक 80 के अंदर है।

इस प्रतिष्ठित लिस्ट में कुल 328 महिलाओं को जगह मिली है। इनकी कुल वेल्थ 1.53 लाख करोड़ डॉलर की है।

HDFC Life करेगी एक्साइड लाइफ को एक्वायर, 6,687 करोड़ रुपये की डील

सब समाचार

+ और भी पढ़ें