Get App

'मैं हिंदू हूं...': चुनाव प्रचार के बीच स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी

UK General Elections: ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे संसद सदस्य के रूप में 'भगवद्गीता' पर हाथ रखकर शपथ लेने पर गर्व है। हमारा धर्म सिखाता है कि हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और यदि हम इसे ईमानदारी से निभा रहे हैं तो हमें परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए।"

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jun 30, 2024 पर 3:17 PM
'मैं हिंदू हूं...': चुनाव प्रचार के बीच स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक और उनकी पत्नी
UK General Elections: ऋषि सुनक ने मंदिर में दर्शन करने के बाद समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की

UK General Elections: ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के आखिरी वीकेंड में लंदन स्थित प्रतिष्ठित बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना की। इस मंदिर को नेसडेन मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। भारतीय मूल के पहले ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति का काफिला शनिवार (29 जून) शाम को जब भव्य मंदिर के परिसर में पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद दोनों ने पुजारियों के मार्गदर्शन में पूजा-अर्चना की।

ऋषि सुनक ने मंदिर में दर्शन करने के बाद स्वयंसेवकों तथा समुदाय के नेताओं के साथ बातचीत की। क्रिकेट फ्रैंस सुनक ने अपने संबोधन की शुरुआत टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत के जिक्र से की। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी की तरह हिंदू हूं और मेरा धर्म मुझे प्रेरित करता है।"

पीटीआई के मुताबिक ऋषि सुनक ने कहा, "मुझे संसद सदस्य के रूप में 'भगवद्गीता' पर हाथ रखकर शपथ लेने पर गर्व है। हमारा धर्म सिखाता है कि हमें अपना कर्तव्य निभाना चाहिए और यदि हम इसे ईमानदारी से निभा रहे हैं तो हमें परिणाम की चिंता नहीं करनी चाहिए।"

उन्होंने कहा, "मेरे प्रिय माता-पिता ने मुझे यही सिखाया है और मैं इसी तरह अपना जीवन जीता हूं। यही मैं अपनी बेटियों को सिखाना चाहता हूं। यह धर्म ही है जो सार्वजनिक सेवा के प्रति मेरे दृष्टिकोण में मेरा मार्गदर्शन करता है।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें