हॉलीवुड इंडस्ट्री से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। जिसे जानकर इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। वन डायरेक्शन मेंबर लियाम पेन (Lliam payne) की मौत हो गई है। इस खबर ने सभी को हैरान कर दिया है। लियाम पेन 31 साल के थे। उनकी मौत होटल की तीसरी मंजिल की बालकनी से गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने एक बयान में कहा कि इमरजेंसी सर्विस को पालेर्मो के पॉश इलाके से एक कॉल किया गया था। जब हम वहां पहुंचे तो हमें लियाम पेन का शव मिला।