Get App

Syria Civil War: सीरियाई विद्रोही दमिश्क में घुसे, विशेष विमान से भागे राष्ट्रपति अशद, सेना पीछे हटी, जानिए कैसे हैं हालात

Syria Civil War: सीरिया में पिछले 11 दिनों से विद्रोही गुटों और सेना में संघर्ष जारी है। इस बीच विद्रोही लड़ाके राजधानी दमिश्क में घुस चुके हैं। वहीं कई बड़े शहरों में भी कब्जा जमा लिया है। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं

Jitendra Singhअपडेटेड Dec 08, 2024 पर 10:00 AM
Syria Civil War: सीरियाई विद्रोही दमिश्क में घुसे, विशेष विमान से भागे राष्ट्रपति अशद, सेना पीछे हटी, जानिए कैसे हैं हालात
Syria Civil War: सीरिया में हो रहे इस गृह युद्ध पर अमेरिका ने हस्ताक्षेप करने से इनकार कर दिया है।

सीरिया में हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। विद्रोहियों का कब्जा बढ़ता जा रहा है। सीरिया के बड़े शहर विद्रोहियों के कब्जे में आ चुके हैं। अलेप्पो, हमा, होम्स और दारा शहर में विद्रोही कब्जा जमा चुके हैं। इस बीच सीरिया की राजधानी दमिश्क में में घुस चुके हैं। दमिश्क में विद्रोही कमांडर अपने तोप और साजो-समान सहित पहुंच गए हैं। स्थानीय शहर के लोगों ने दावा किया है कि कई स्थानों पर कब्जे के लिए भीषण जंग चल रही है। सेना कमजोर पड़ गई है। रॉयटर्स की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रपति बशर अल-असद विशेष विमान में सवार होकर किसी अज्ञात स्थान के लिए रवाना हो गए हैं।

इधर सीरिया के सरकारी मीडिया ने सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों का खंडन किया है कि राष्ट्रपति बसर अल असद देश छोड़कर चले गए हैं। उन्होंने कहा कि वह राजधानी दमिश्क में अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं। बता दें कि ऐसा पहली बार है। जब देश में विद्रोही 2018 के बाद सीरिया की राजधानी के बाहरी इलाके में पहुंच गए हैं।

एक ही दिन में चार शहरों पर कब्जा

सीरिया को शनिवार को एक ही दिन में चार शहर गंवाने पड़े हैं। दारा, कुनीत्रा, सुवेदा और होम्स अब विद्रोहियों के कब्जे में है। सीरिया के विद्रोही अब दमिश्क में भी कब्जा जमा चुके हैं। सीरियाई सेना शनिवार को दक्षिणी सीरिया के ज्यादातर हिस्से से हट गई है। जिससे दो प्रांतीय राजधानियों समेत देश के अधिक क्षेत्र विपक्षी लड़ाकों के नियंत्रण में आ गए हैं। भारत, अमेरिका, रूस और पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी जारी की है। उसने लोगों से जल्द से जल्द निकलने का आग्रह किया है। इसके अलावा लोगों को सीरिया की यात्रा से बचने को कहा है। अमेरिका ने कहा है कि वह सीरिया के युद्ध में नहीं कूदेगा। लेकिन ISIS को फिर उठने से रोकने के लिए सबकुछ करेगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें