Get App

Abdul Rehman Makki Death: 26/11 हमलों के आरोपी आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान

पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (PMML) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था। मक्की को 2023 में संयुक्त राष्ट्र की ओर से वैश्विक आतंकवादी घोषित किया गया था, जिसके तहत उसकी संपत्ति जब्त की गई, यात्रा पर बैन लगाया गया और हथियार पर प्रतिबंध लगाए गए

MoneyControl Newsअपडेटेड Dec 27, 2024 पर 3:46 PM
Abdul Rehman Makki Death: 26/11 हमलों के आरोपी आतंकी हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की मौत, हार्ट अटैक से गई जान
प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई

भारत में मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड हाफिज सईद के रिश्तेदार और प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के उप प्रमुख हाफिज अब्दुल रहमान मक्की की शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। जमात-उद-दावा (JDD) के अनुसार, प्रोफेसर अब्दुल रहमान मक्की पिछले कुछ दिनों से बीमार था और लाहौर के एक निजी अस्पताल में हाई शुगल लेवल के कारण उसका इलाज हो रहा था।

JUD के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया, "मक्की को आज सुबह दिल का दौरा पड़ा और उसने अस्पताल में अंतिम सांस ली।’’ जेयूडी प्रमुख हाफिज सईद के रिश्तेदार मक्की को आतंकवाद रोधी अदालत ने 2020 में आतंकवाद की फंडिंग के मामले में छह महीने की कैद की सजा सुनाई थी।

मक्की JUD का उप प्रमुख था और आतंकवाद के वित्तपोषण के मामले में सजा सुनाए जाने के बाद से उसकी ज्यादा चर्चा नहीं हुई।

पाकिस्तान मुत्तहिदा मुस्लिम लीग (PMML) ने एक बयान में कहा कि मक्की पाकिस्तानी विचारधारा का समर्थक था।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें