Credit Cards

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,000 हुई, अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने गुरुवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या तुर्की में 17,674 हो गई है, जबकि 72,879 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोटरें के अनुसार, सीरिया में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,678 लोग मारे गए और विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 2,190 पहुंच गई है। भारत और चीन समेत दुनिया भर के देश भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं

अपडेटेड Feb 10, 2023 पर 12:02 PM
Story continues below Advertisement
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 21,051 तक पहुंच गई है

Turkey-Syria earthquake LIVE updates: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों में चार दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक हो गई है। भूकंप से मरने वालों की संख्या 21,051 तक पहुंच गई है। वहीं, सैकड़ों बेघर लोग ठंड और भूखमरी से जूझ रहे हैं। जैसे-जैसे मलबे के ढेर हटाए जा रहे हैं उनके नीचे से लगातार लाशें निकल रही हैं। वहीं, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय तामपान शून्य से नीचे जाने के कारण राहत कार्य रोकना तक पड़ रहा है।

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने गुरुवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या तुर्की में 17,674 हो गई है, जबकि 72,879 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोटरें के अनुसार, सीरिया में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,678 लोग मारे गए और विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 2,190 पहुंच गई है। भारत और चीन समेत दुनिया भर के देश भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं।

आपको बता दें कि तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में सोमवार 6 फरवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कम से कम 78 झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लेबनान, इजरायल और साइप्रस में भी महसूस किए गए।


दुनियाभर के देश मदद को आए आगे

तुर्की और सीरिया की मदद के लिए विभिन्न देशों द्वारा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। जानकारी के मुताबिक, विश्व बैंक ने 1.78 बिलियन डॉलर की मदद देने का ऐलान किया है। विश्व बैंक के अध्यक्ष डेविड मलापास ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि विश्व बैंक इस हफ्ते तुर्की में हुए भयानक भूकंप में के लिए 1.78 बिलियन डॉलर की मदद करेगा। इसमें आगे बताया कि वो रिकवरी के लिए आपातकाल के आधार पर आकलन कर रहे है।

इस घड़ी में अमेरिका ने भी मदद के लिए तुर्की को 85 मिलियन डॉलर की आपातकाल मदद देने का ऐलान किया है। अमेरिका की विदेश विभाग ने जानकारी देते हुए कहा कि लोगों को भोजन, स्वच्छ पानी, रहने के लिए सुरक्षित घर और मेडिकल जरूरतों के लिए यह मदद दी जारी है। इसमें आगे जानकारी देते हुए बताया गया है कि अमेरिका ने पहले ही रेस्कयू ऑपरेशन के लिए अपनी सेना को भेज चुका है, जिसमें ब्लैक हॉक और चिनुक हेलीकॉप्टर शामिल है।

ये भी पढ़ें- UP Global Investors Summit 2023: लखनऊ में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आगाज, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन, जानिए पूरा शेड्यूल

इसके अलावा भारत ने भी तुर्की और सीरिया की मदद के लिए ऑपरेशन दोस्त चलाना है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया कि भारत तुर्की और सीरिया में लोगों की मदद के लिए एक फील्ड अस्पताल, मेडिकल टीम, दवाइयां और कई उपकरण भेजे हैं। इससे पहले भारत ने 6 टन मेडिकल दवाईयां भेज चुका है। भारत अपने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल से 100 बचाव कर्मियों को तुर्की भेज रहा है। रूस ने भी बचाव दलों को सीरिया भेजा है जो भूकंप प्रभावित देश में स्थानीय अधिकारियों की मदद कर रहे हैं।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।