Get App

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,000 हुई, अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका

Turkey-Syria Earthquake: तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने गुरुवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या तुर्की में 17,674 हो गई है, जबकि 72,879 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोटरें के अनुसार, सीरिया में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,678 लोग मारे गए और विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 2,190 पहुंच गई है। भारत और चीन समेत दुनिया भर के देश भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 10, 2023 पर 12:02 PM
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 21,000 हुई, अब भी कई लोगों के मलबे में फंसे होने की आशंका
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से मरने वालों की संख्या 21,051 तक पहुंच गई है

Turkey-Syria earthquake LIVE updates: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों में चार दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक हो गई है। भूकंप से मरने वालों की संख्या 21,051 तक पहुंच गई है। वहीं, सैकड़ों बेघर लोग ठंड और भूखमरी से जूझ रहे हैं। जैसे-जैसे मलबे के ढेर हटाए जा रहे हैं उनके नीचे से लगातार लाशें निकल रही हैं। वहीं, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय तामपान शून्य से नीचे जाने के कारण राहत कार्य रोकना तक पड़ रहा है।

तुर्की के उप राष्ट्रपति फुअत ओकटे ने गुरुवार को कहा कि भूकंप से मरने वालों की संख्या तुर्की में 17,674 हो गई है, जबकि 72,879 लोग घायल हुए हैं। मीडिया रिपोटरें के अनुसार, सीरिया में सरकार के कब्जे वाले क्षेत्रों में 1,678 लोग मारे गए और विपक्ष के कब्जे वाले क्षेत्रों में मरने वालों की संख्या 2,190 पहुंच गई है। भारत और चीन समेत दुनिया भर के देश भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्य में लगे हैं।

आपको बता दें कि तुर्की के दक्षिणी प्रांत कहरामनमारस में सोमवार 6 फरवरी को स्थानीय समयानुसार सुबह 4:17 बजे 7.7 तीव्रता का भूकंप आया। इसके बाद कम से कम 78 झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके लेबनान, इजरायल और साइप्रस में भी महसूस किए गए।

दुनियाभर के देश मदद को आए आगे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें