Turkey-Syria earthquake LIVE updates: तुर्की और सीरिया में भूकंप से मरने वालों का आकंड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों में चार दिन पहले आए विनाशकारी भूकंप में मरने वालों की संख्या 21 हजार से अधिक हो गई है। भूकंप से मरने वालों की संख्या 21,051 तक पहुंच गई है। वहीं, सैकड़ों बेघर लोग ठंड और भूखमरी से जूझ रहे हैं। जैसे-जैसे मलबे के ढेर हटाए जा रहे हैं उनके नीचे से लगातार लाशें निकल रही हैं। वहीं, खराब मौसम के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। रात के समय तामपान शून्य से नीचे जाने के कारण राहत कार्य रोकना तक पड़ रहा है।