Credit Cards

Twitter New CEO: ट्विटर को मिल गया नया सीईओ, Elon Musk ने किया ऐलान

पिछले साल अक्टूबर में Twitter मस्क का हो गया था। अगले महीने Elon Musk ने कोर्ट में कहा था कि वह ट्विटर को कम समय दे सकते हैं और इसे चलाने के लिए किसी को खोज रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने दिसंबर में ट्विटर पर एक पोल किया था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड का पद छोड़ देना चाहिए? इस पोल में 57.5% ने पद छोड़ने के पक्ष में वोट दिया था

अपडेटेड May 19, 2023 पर 5:27 PM
Story continues below Advertisement
Twitter New CEO: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को नया सीईओ मिल गया है। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुद इसका ऐलान किया है।

Twitter New CEO: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को नया सीईओ मिल गया है। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुद इसका ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के नए सीईओ पर फैसला हो गया है और वह छह हफ्ते में इस जिम्मेदारी को संभालेंगी। हालांकि मस्क ने इसका खुलासा नहीं किया कि इस पद की जिम्मेदारी किसे दी गई है। वहीं मस्क की बात करें तो सीईओ का पद छोड़ने के बाद वह ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।

Twitter का 'नया CEO' एक कुत्ता! एलॉन मस्क ने बताया, 'दूसरों से काफी बेहतर', आखिर क्या है माजरा?

फरवरी में Twitter नए सीईओ को लेकर किया था मजाक


एलॉन मस्क ने इससे पहले नए सीईओ को लेकर मजाक भरा ट्वीट किया था। उन्होंने एक कुत्ते की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था कि ट्विटर का नया सीईओ बहुत मजेदार है। मस्क के इस ट्वीट को ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल पर निशाना माना गया क्योंकि उन्होंने इसके कैप्शन में यह भी लिखा था कि यह बाकी की तुलना में बहुत बेहतर है। मस्क ने जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें मस्क का पालतू कुत्ता फ्लोकी ट्विटर हेडक्वार्टर में टेबल पर था और एग्जेक्यूटिव ड्रेस में था।

Elon Musk खोज रहे Twitter के लिए नया सीईओ, बोले-कोई ‘फूलिश’ मिलेगा तो दे दूंगा इस्तीफा

Elon Musk ने अधिग्रहण के बाद नए सीईओ की खोज का किया था ऐलान

पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर मस्क का हो गया था। अगले महीने मस्क ने कोर्ट में कहा था कि वह ट्विटर को कम समय दे सकते हैं और इसे चलाने के लिए किसी को खोज रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने दिसंबर में ट्विटर पर एक पोल किया था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड का पद छोड़ देना चाहिए? उन्होंने लिखा था कि इस पोल का रिजल्ट जो आएगा, वह उसे मानेंगे। इस पोल में 57.5 फीसदी लोगों ने कहा था कि मस्क को ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।