Twitter New CEO: माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को नया सीईओ मिल गया है। ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खुद इसका ऐलान किया है। मस्क ने ट्वीट कर कहा कि ट्विटर के नए सीईओ पर फैसला हो गया है और वह छह हफ्ते में इस जिम्मेदारी को संभालेंगी। हालांकि मस्क ने इसका खुलासा नहीं किया कि इस पद की जिम्मेदारी किसे दी गई है। वहीं मस्क की बात करें तो सीईओ का पद छोड़ने के बाद वह ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।
फरवरी में Twitter नए सीईओ को लेकर किया था मजाक
एलॉन मस्क ने इससे पहले नए सीईओ को लेकर मजाक भरा ट्वीट किया था। उन्होंने एक कुत्ते की तस्वीर के साथ कैप्शन दिया था कि ट्विटर का नया सीईओ बहुत मजेदार है। मस्क के इस ट्वीट को ट्विटर के पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल पर निशाना माना गया क्योंकि उन्होंने इसके कैप्शन में यह भी लिखा था कि यह बाकी की तुलना में बहुत बेहतर है। मस्क ने जो फोटो पोस्ट की थी, उसमें मस्क का पालतू कुत्ता फ्लोकी ट्विटर हेडक्वार्टर में टेबल पर था और एग्जेक्यूटिव ड्रेस में था।
Elon Musk ने अधिग्रहण के बाद नए सीईओ की खोज का किया था ऐलान
पिछले साल अक्टूबर में ट्विटर मस्क का हो गया था। अगले महीने मस्क ने कोर्ट में कहा था कि वह ट्विटर को कम समय दे सकते हैं और इसे चलाने के लिए किसी को खोज रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने दिसंबर में ट्विटर पर एक पोल किया था कि क्या उन्हें ट्विटर के हेड का पद छोड़ देना चाहिए? उन्होंने लिखा था कि इस पोल का रिजल्ट जो आएगा, वह उसे मानेंगे। इस पोल में 57.5 फीसदी लोगों ने कहा था कि मस्क को ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए।