Twitter के 23 करोड़ से ज्यादा यूजर्स का डेटा लीक, जानिए हैकर्स ने कहां पोस्ट कर दीं अहम डिटेल्स

Twitter hack : एक अज्ञात यूजर ने एक हैकर फोरम पर बड़े स्तर पर ट्विटर से जुड़े डेटा पब्लिश कर दिया है। दावा किया गया है कि इसमें ट्विटर के 23 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के ईमेल एड्रेस और स्क्रीन नेम जैसी बेसिक जानकारियां शामिल हैं। इसमें प्रमुख राजनेताओं, पत्रकारों और बैंकरों आदि के नाम और ईमेल एड्रेस दिए गए हैं

अपडेटेड Jan 06, 2023 पर 9:33 AM
Story continues below Advertisement
एक्सपर्ट्स ने कहा कि ट्विटर के सॉफ्टवेयर (Twitter software) में खामियों के चलते यह डेटा उड़ा लिया गया था

Twitter hack : ट्विटर के डेटाबेस में एक बड़ी सेंध लगने का मामला सामने आया है। एक अज्ञात यूजर ने एक हैकर फोरम पर बड़े स्तर पर ट्विटर से जुड़े डेटा पब्लिश कर दिया है। दावा किया गया है कि इसमें ट्विटर के 23 करोड़ से ज्यादा यूजर्स (Twitter users) के ईमेल एड्रेस और स्क्रीन नेम जैसी बेसिक जानकारियां शामिल हैं। बुधवार को पोस्ट किए गए इस डेटा में प्रमुख राजनेताओं, पत्रकारों और बैंकरों आदि के नाम और ईमेल एड्रेस दिए गए हैं। एक्सपर्ट्स ने कहा कि ट्विटर के सॉफ्टवेयर (Twitter software) में खामियों के चलते यह डेटा उड़ा लिया गया था। हालांकि, बाद में इस कमी को दूर कर लिया गया।

ट्विटर की बढ़ती जा रही हैं मुश्किलें

कंपनी से मिले डेटा के मुताबिक, जुलाई तक ट्विटर के डेली एक्टिव यूजर्स की संख्या 23.78 करोड़ थी। एक्सपर्ट्स का मानना है कि डेटाबेस की तारीख 2021 की या एलॉन मस्क (Elon Musk) के कंपनी को खरीदने से पहले की हैं। इसके बावजूद यह कुछ यूजर्स के लिए एक रिस्क है। साथ ही यह घटना ट्विटर के लिए सिक्योरिटी से जुड़ा एक और सिरदर्द साबित हो सकती है।


Cyber Fraud: टिकट कंफर्म के लिए IRCTC को ट्वीट करना पड़ा भारी, 64000 रुपये का लगा चूना

क्या पुराने सॉफ्टवेयर पर काम कर रही है ट्विटर?

सितंबर में ट्विटर के पूर्व सिक्योरिटी चीफ पीटर मुद्गे जैट्को (Peiter “Mudge” Zatko) लॉमेकर्स और रेगुलेटर्स को बताया था कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पुराने सॉफ्टवेयर पर काम कर रहा है। 2020 में, फ्लोरिडा के एक किशोर पर हाई-प्रोफाइल ट्विटर खातों में सेंध लगाने का आरोप लगा था, जिसमें जो बिडेन, एलॉन मस्क और कान्ये वेस्ट शामिल थे।

पिछले महीने भी लीक हुआ था डेटा

इससे पहले पिछले महीने, ट्विटर के लगभग 40 करोड़ यूजर्स का डेटा लीक हो गया था। इस डेटा को डार्क वेब पर बिक्री के लिए डाला गया है। हैकर ने डेटा के वास्तविक होने के लिए सबूत के तौर पर यूजर्स के नाम, ईमेल, फॉलोअर्स की संख्या और कुछ यूजर्स के फोन नंबर भी दिए थे।

Elon Musk जब पैसे से नहीं खरीद पाए इस 20 साल के लड़के का अकाउंट, तो Twitter खरीदकर कर दिया सस्पेंड

Mohit Parashar

Mohit Parashar

First Published: Jan 06, 2023 9:11 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।