सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर (Twitter) ने दुनिया के सबसे अमीर इंसान एलॉन मस्क (Elon Musk) के प्राइवेट जेट (Private Jet) की यात्राओं से जुड़ी जानकारी देने वाले एक ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बुधवार 14 दिसंबर को यह जानकारी दी। "@elonjet" यूजरनेम वाले इस ट्विटर अकाउंट को खोलने पर "अकाउंट सस्पेंडेड" लिखा एक मैसेज दिख रहा है। मैसेज में साथ ही यह लिखा गया है कि इस अकाउंट को ट्विटर के नियमों का उल्लंघन करने के चलते सस्पेंड किया गया है। Elon Musk ने करीब डेढ़ महीने पहले ही ट्विटर को 44 अरब डॉलर की एक डील में खरीदा है और उसके बाद से वह इस कंपनी में लगातार कई बदलाव कर रहे हैं। इसमें ट्विटर के आधे से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालना भी शामिल है।