Elon Musk : एलॉन मस्क ट्विटर (Twitter) में बड़े स्तर पर बदलाव कर रहे हैं। इनमें 50 फीसदी स्टाफ की छंटनी से लेकर ब्लू टिक (blue tick) के लिए चार्ज वसूलना सही कई नए कदम शामिल हैं। अब, बताया जा रहा है कि मस्क ट्विटर (Twitter) में स्टाफ को मिलने वाले खाने के पैसे वसूलेंगे। खबरों के मुताबिक, Elon Musk ने कहा कि अभी तक स्टाफ को खाना मुफ्त में मिलता था। हालांकि, ट्विटर के एक पूर्व कर्मचारी ने उन्हें निशाने पर लिया और कहा कि मस्क झूठ बोल रहे हैं। अरबपति ने दावा किया कि “पिछले 12 महीने के दौरान परोसे गए लंच की अनुमानित कॉस्ट 400 डॉलर तक आई है, जो लगभग 32,000 रुपये है।”