Credit Cards

Ukraine Cryptocurrency: युद्ध के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने के लिए यूक्रेन ने दिखाई हरी झंडी, क्या है नया यूक्रेनी क्रिप्टो कानून

यूक्रेन की संसद ने फरवरी में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने के लिए कानून पारित किया था और राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए

अपडेटेड Mar 18, 2022 पर 12:32 PM
Story continues below Advertisement
युद्ध के बीच क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने के लिए यूक्रेन ने दिखाई हरी झंडी

यूक्रेन, जिसका रूस के साथ युद्ध (Russia Ukraine War) छिड़ा है, उसने एक कानूनी ढांचा स्थापित करने का फैसला लिया है, जिसके जरिए देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को कानून तरीक से रेगुलेट किया जा सकता है। देश की संसद ने फरवरी में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने के लिए कानून पारित किया था और इसके राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए।

क्रिप्टोकरेंसी पर यूक्रेन का नया कानून क्या है?

CoinDesk के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी पर नया यूक्रेनी कानून क्रिप्टोकरेंसी सर्विस प्रोवाइडर के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरतों को स्थापित करने के अलावा, कानूनी स्टेटस, क्लासिफिकेशन, मालिकाना हक और वर्चुअल असेट्स के रेगुलेटर्स को तय करता है।


यूक्रेन के डिजिटल मंत्रालय ने एक ट्वीट में कहा, "अब से, विदेशी और यूक्रेनी क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज कानूनी रूप से ऑपरेट होंगे और बैंक क्रिप्टोकरेंसी कंपनियों के लिए अकाउंट खोलेंगे। यह यूक्रेन में वर्चुअल असेट्स मार्केट के विकास की दिशा में एक अहम कदम है।"

यूक्रेन में कैसे रेगुलेट होगी क्रिप्टोकरेंसी?

यूक्रेन में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को उसके नेशनल सिक्योरिटीज और स्टॉक मार्केट कमीशन की तरफ से नियंत्रित किया जाएगा, जो भारत के SEBI की तरह है।

नए कानून के तहत, यूक्रेनी सिक्योरिटीज रेगुलेटर के पास डिजिटल संपत्ति पर नीतियां तय करने, क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े बिजनेस को लाइसेंस जारी करने और वित्तीय निगरानी के रूप में काम करने की शक्तियां भी होंगी।

यूक्रेन ने क्रिप्टोकरेंसी को क्यों बनाया कानूनी?

यूक्रेन के लोग, क्रिप्टोकरेंसी के सबसे एक्टिव रिटेल यूजर्स में से एक रहे हैं, और इन डिजिटल असेट्स को वैध बनाने के लिए देश में पहले भी चर्चा हुई थी, लेकिन इसके पीछे का नया और अहम कारण यूक्रेन पर रूस के हमले को माना जा रहा है। युद्ध के चलते, यूक्रेन को कथित तौर पर पिछले महीने संघर्ष शुरू होने के बाद से क्रिप्टोकरेंसी के रूप में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का दान मिला है।

The Indian Express ने Techcrunch की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया कि नए कानून के साथ, यूक्रेन का पहला क्रिप्टो एक्सचेंज, Kuna, अब देश को क्रिप्टो-फ्रेंडली सप्लायर्स के साथ सीधे दान को खर्च करने में मदद करने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि क्रिप्टो को बहुत जरूरी फिएट में बदलने में मदद भी करेगा।

तेल कंपनियां कम कीमतों पर रूस से क्रूड ऑयल खरीदने के लिए तैयार

इसमें आगे कहा गया है कि देश ने यूक्रेन के युद्ध प्रयासों में क्रिप्टो योगदान को यूक्रेन के नेशनल बैंक में जमा करने के लिए बहामास-बेस्ड एक्सचेंज FTX के साथ भी पार्टनरशिप की है।

संयोग से, क्रिप्टोकरेंसी को वैध बनाने का एक पुराना कानून सितंबर में भी यूक्रेनी संसद की तरफ से पारित किया गया था, लेकिन जेलेंस्की ने यह कहते हुए वीटो कर दिया था कि देश एक नया रेगुलेटरी बॉडी नहीं ऑपरेट कर सकता।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।