यूक्रेन, जिसका रूस के साथ युद्ध (Russia Ukraine War) छिड़ा है, उसने एक कानूनी ढांचा स्थापित करने का फैसला लिया है, जिसके जरिए देश में क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को कानून तरीक से रेगुलेट किया जा सकता है। देश की संसद ने फरवरी में क्रिप्टोकरेंसी को लीगल बनाने के लिए कानून पारित किया था और इसके राष्ट्रपति वलोदिमिर जेलेंस्की ने बुधवार को एक कानून पर हस्ताक्षर किए।