US Vice President JD Vance : अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। मिशिगन में एक इवेंट के दौरान उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर ऐसा कमेंट कर दिया, जिसे कई लोगों ने 'असंवेदनशील' बताया है। उन्होंने अपनी पत्नी उषा वेंस के बारे में एक कमेंट की, जिसमें कहा कि जब "कैमरे ऑन होते हैं, तो उन्हें मुस्कुराना पड़ता है।" इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना हो रही है।
बता दें कि ये वाकया मिशिगन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान का है। इस दौरान जेडी वेंस ने पहले अपनी पत्नी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि, वह अमेरिका की दूसरी महिला के रूप में शानदार काम कर रही हैं और उन्हें उन पर गर्व है। इस दौरान उषा उनके पीछे खड़ी मुस्कुरा रही थीं। लेकिन इसके बाद वेंस ने कहा, "जब कैमरे ऑन होते हैं, तो मैं चाहे जो भी कहूं, उन्हें मुस्कुराना, हंसना और इसे सेलिब्रेट करना पड़ता है।" इस बयान के दौरान उषा मुस्कुराती दिखीं, लेकिन सोशल मीडिया पर यह कमेंट कई लोगों को पसंद नहीं आया।
सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रिया
बयान वायरल होते ही लोगों ने जेडी वेंस की आलोचना शुरू कर दी। कई यूजर्स ने इसे "बेवजह का मजाक" कहा, तो कुछ ने इसे "अपमानजनक" करार दिया। एक यूजर ने लिखा, "यह एक धमकी जैसा लग रहा है। उषा को अपने और अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए वकील से सलाह लेनी चाहिए।" वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, "अपनी पत्नी का मजाक उड़ाना कोई अच्छी बात नहीं है।" कुछ लोगों ने इस बयान को महिला अधिकारों से जोड़ते हुए कहा कि यह महिलाओं को "हर बात मानने और चुप रहने" के लिए मजबूर करने की सोच को दर्शाता है। एक यूजर ने महिला दिवस से जोड़ते हुए लिखा, "क्या महिलाओं के लिए यह सबसे अच्छा संदेश है कि वे सिर्फ मुस्कुराएं और सब कुछ सहें?"
सोशल मीडिया पर वेंस के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है। बता दें कि, जे.डी वेंस और उषा चिलुकुरी वेंस की शादी साल 2014 में हुई थी, और दोनों तीन बच्चों के माता-पिता हैं। भारतीय-अमेरिकी उषा का जन्म कैलिफोर्निया में हुआ था और उनका पालन-पोषण सैन डिएगो में हुआ। उनके परिवार की जड़ें आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु से जुड़ी हुई हैं।