Credit Cards

Donald Trump Attack Video: डोनाल्ड ट्रंप पर हमले का वीडियो आया सामने, रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत

Attack on Donald Trump: पेनसिल्वेनिया में आयोजित ट्रंप की चुनाव-प्रचार रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे और विभिन्न टीवी चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया जा रहा था। इस मामले की जांच जारी है। सीक्रेट सर्विस ने FBI को सूचित कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है

अपडेटेड Jul 14, 2024 पर 9:50 AM
Story continues below Advertisement
जैसे ही ट्रंप पर हमला हुआ US सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत ही पोडियम पर पहुंचे और ट्रंप को अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया।

Assassination Attempt on Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर शनिवार को पेनसिल्वेनिया के बटलर में चुनावी रैली के दौरान हमला हुआ। इस हमले में गोली उनके कान पर लगी लेकिन उनकी हालत ठीक है। हमलावर को मार गिराया गया है। इसके साथ ही वह वीडियो भी सामने आ गया है, जिसमें ट्रंप पर हमला होते हुए देखा जा सकता है। अमेरिकी की ‘सीक्रेट सर्विस’ ने बताया कि ट्रंप शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए एक रैली को संबोधित कर रहे थे। इसी दौरान 6 बजकर 15 मिनट पर एक संदिग्ध हमलावर ने रैली स्थल के बाहर एक ऊंचे स्थान से मंच की ओर कई गोलियां चलाईं, जिसमें ट्रंप घायल हो गए।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मौजूद वीडियो के मुताबिक, जैसे ही ट्रंप पर हमला हुआ US सीक्रेट सर्विस के एजेंट तुरंत ही पोडियम पर पहुंचे और ट्रंप को अपनी सुरक्षा घेरे में ले लिया। उसके बाद ट्रंप को मंच से ले जाया गया। उनके चेहरे और कान पर खून साफ दिख रहा है। कम से कम 5 गोलियां चलाई गई थीं। ट्रंप के चुनाव-प्रचार अभियान दल ने कहा है कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति ठीक हैं। कानून प्रवर्तन और संबंधित अधिकारियों की ओर से तुरंत इस मामले में की गई कार्रवाई के लिए हम आभारी हैं।


रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत

ट्रंप के दाहिने कान के ऊपरी हिस्से पर गोली लगी थी। अमेरिकी सीक्रेट सर्विस के कर्मियों ने हमलावर को मार गिराया। इस हमले से रैली में मौजूद एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले की जांच जारी है। सीक्रेट सर्विस ने एफबीआई को सूचित कर दिया है।

डोनाल्ड ट्रंप की रैली में फायरिंग, ट्रंप के दाहिने कान में लगी गोली

PM मोदी समेत अमेरिका के दिग्गज नेताओं ने की हमले की निंदा

पेनसिल्वेनिया में आयोजित ट्रंप की चुनाव-प्रचार रैली में हजारों की संख्या में उनके समर्थक मौजूद थे और विभिन्न टीवी चैनल पर इसका सीधा प्रसारण किया जा रहा था। चुनाव प्रचार के दौरान ट्रंप पर हुए इस हमले की सभी नेताओं ने निंदा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन ने इस हमले की निंदा की है। बाइडेन ने कहा कि अमेरिका में राजनीतिक हिंसा, या किसी भी तरह की हिंसा की कोई जगह नहीं हो सकती है। इसके खिलाफ हमें एकजुट रहना है और हर किसी को इसकी निंदा करनी चाहिए।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्रंप पर हुए हमले की रविवार को कड़ी निंदा की और कहा कि राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। मोदी ने X पर एक पोस्ट में कहा, "मेरे दोस्त पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बेहद चिंतित हूं। घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"

पाकिस्तान के पूर्व PM इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी अवैध शादी के मामले में बरी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।