Get App

HMPV Virus Outbreak : कितना खतरनाक है चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस? जानिए इसके लक्षण और बचाव

साल 2025 के शुरुआत होते ही चीन से एक बार फिर डराने वाली खबर सामने आई है. कोरोना वायरस के बाद चीन में नए वायरस ने दस्तक दे दी है. इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) है और रिपोर्ट्स में इसे कोरोना जैसा वायरस बताया जा रहा है. जानिए इस वायरस के बारे में अब तक क्या-क्या जानकारियां सामने आई हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Jan 03, 2025 पर 8:56 PM
HMPV Virus Outbreak : कितना खतरनाक है चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस? जानिए इसके लक्षण और बचाव
HMPV Virus Outbreak

What is Human Metapneumovirus or HMPV : अभी बहुत ज्यादा दिन नहीं बीते हैं जब पूरी दुनिया ने कोरोना वायरस से मची तबाही को देखा था. कोराना वायरस, चीन से निकलकर पूरी दुनिया में फैल गई थी. वहीं एक बार फिर चीन में ही नए वायरस ने दस्तक दे दी है. कोरोना वायरस की महामारी के बाद चीन में अब एक और वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) फैल रही है. एचएमपीवी को कोरोना जैसा वायरस बताया जा रहा है, जिसका असर छोटे बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा हो रहा है.  आइए जानते हैं इस वायरस के बारे में अब तक क्या-क्या पता चला है.

क्या है चीन में फैल रहा ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस

कोविड-19 के बाद,  नया वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) चीन में फैल रहा है, जो कोविड-19 महामारी की याद दिलाता है. कई रिपोर्ट और ऑनलाइन पोस्ट बताते हैं कि ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV), चीन में तेजी से फैल रहा है. सोशल मीडिया पर तो यहां तक दावा किया जा रहा है कि चीन में इस वायरस के फैलने के साथ ही साथ अस्पताल और श्मशान घाट मरीजों और मौतों की संख्या काफी बढ़ गई है. हालांकि, टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इन दावों को सही साबित करने वाले कोई ठोस सबूत सामने नहीं आए हैं. न तो चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों और न ही WHO ने इस संकट के बारे में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.

चीन में अलर्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें