H-1B Visa Annual Fee Hiked: अमेरिका में काम करने का सपना और महंगा हो गया है। इसकी वजह ये है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने शुक्रवार को एक ऐसे घोषणा पत्र पर साइन किए हैं जिसमें एच-1बी वीजा होल्डर्स की अमेरिका में एंट्री सीमित की गई है और वीजा के लिए एप्लीकेशन फीस को सालाना $1 लाख यानी करीब ₹88 लाख कर दिया गया है। अभी अमेरिका की सरकारी साइट पर मौजूद $4500 (₹3.96 लाख) तक की ही फीस लगती है। डिटेल्स के मुताबिक इससे भारतीय प्रोफेशनल्स को करारा झटका लग सकता है।