What is DeepSeek-R1 : आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर इस समय पूरी दुनिया की नजर है। यही वजह है कि अमेरिका से लेकर चीन तक सभी इस पर काम कर रहे हैं। वहीं चीन ने DeepSeek नाम से नया एआई टूल लॉन्च किया है। ये ताकतवर रीजनिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल करता है। चीन के डीपसीक-आर1 से ओपन एआई के चैटजीपीटी के लिए मुश्किल खड़ी हो सकती है। गणित, कोडिंग और सामान्य ज्ञान के सवाल हल करने में चीन के नए एआई टूल डीपसीक-आर1 को चैटजीपीटी से बेहतर बताया जा रहा है। इसके अलावा चैटजीपीटी से, ये 90 से 95 फीसदी कम कीमत पर भी मिल सकता है।