नेपाल के पूर्व राजा ज्ञानेंद्र शाह का रविवार को राजधानी काठमांडू में हजारों समर्थकों ने स्वागत किया। इस दौरान राजशाही और हिंदू धर्म को राज्य धर्म के रूप में बहाल करने की मांग की गई। ऐसा अनुमान है कि ज्ञानेंद्र के लगभग 10,000 समर्थकों ने पश्चिमी नेपाल के दौरे से लौटते समय काठमांडू के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयर पोर्ट के मेन एंट्री गेट को ब्लॉक कर दिया। रिपोर्ट्स के अनुसार, इस भीड़ में राष्ट्रीय प्रजातंत्र पार्टी (RPP) के सदस्य और कार्यकर्ता शामिल थे। 1990 के दशक में बनी RPP अब राजशाही को बहाल करने की मांग कर रही है।