Get App

फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए बेस्ट है ये 3-इन-1 फॉर्मूला...SIP, HIP और TIP में ऐसे करें इन्वेस्ट

अपने भविष्य को सुरक्षित और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए SIP के साथ हेल्थ और टर्म इंश्योरेंस को भी अपनाएं। यह 3-इन-1 फॉर्मूला न सिर्फ आपकी बचत बढ़ाएगा बल्कि आपको और आपके परिवार को हर तरह की आर्थिक परेशानियों से बचाएगा।

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Oct 31, 2025 पर 7:37 PM
फाइनेंशियल फ्रीडम के लिए बेस्ट है ये 3-इन-1 फॉर्मूला...SIP, HIP और TIP में ऐसे करें इन्वेस्ट

अगर आप सोचते हैं कि सिर्फ निवेश करना ही आपकी आर्थिक आजादी का रास्ता है, तो यह समझना जरूरी है कि निवेश के साथ सेहत और सुरक्षा का ध्यान भी बेहद आवश्यक है। सिर्फ SIP ही काफी नहीं होता, आपकी फाइनेंशियल लाइफ तीन अहम स्तंभों SIP, HIP और TIP पर निर्भर करती है।

SIP: Systematic Investment Plan

एसआईपी यानी सिस्टमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान, म्यूचुअल फंड में नियमित छोटी रकम निवेश करने का तरीका है। हर महीने निर्धारित राशि निवेश करने से आपकी पूंजी कंपाउंडिंग की ताकत से बढ़ती है, जिससे लंबे समय में अच्छा रिटर्न मिलता है। यह आपके सपनों जैसे घर खरीदना, बच्चों की पढ़ाई, या रिटायरमेंट की योजना के लिए फायदेमंद होता है।

HIP: Health Insurance Policy

हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (HIP) मेडिकल खर्च से बचाव का कवच है। आज की बढ़ती मेडिकल लागत के कारण छोटी सी इमरजेंसी भी आपकी बचत को खत्म कर सकती है। हेल्थ इंश्योरेंस आपको और आपके परिवार को अस्पताल में इलाज के भारी खर्च से बचाता है, जिससे आपकी एसआईपी की बचत बनी रहती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें