7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों को फिर से खुशखबरी मिल सकती है। कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (DA) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (DR) बढ़कर 31 फीसदी हो सकता है। यानी कर्मचारियों का DA तीन फीसदी बढ़ सकता है। जुलाई 2021 का महंगाई भत्ता (DA) अभी तय नहीं किया गया है, लेकिन जनवरी से मई 2021 के AICPI आंकड़ों से पता चलता है कि इसमें 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी हो सकती है। ये बढ़ोतरी दिवाली तक हो सकती है।
केंद्र सरकार ने हाल में DA 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी का ऐलान किया था। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के चलते सरकार ने पिछले साल DA को जून 2021 तक फ्रीज कर दिया था। अब 3 फीसदी और बढ़ने के बाद महंगाई भत्ता 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास DA बढ़ाने का ऐलान कर सकती है।
28 फीसदी के हिसाब से इतना मिलेगा DA
पिछले साल के मुकाबले कुल महंगाई भत्ता 11 फीसदी बढ़ चुका है। सरकार ने जुलाई 2021 से इसे 28 फीसदी कर दिया है। अब जून 2021 में अगर यह 3 फीसदी बढ़ता है तो इसके बाद महंगाई भत्ता (17+4+3+4+3) के साथ 31 फीसदी पर पहुंच जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपये है तो उसे 15,500 रुपये DA मिलेगा।
कर्मचारी की बेसिक सैलरी यदि 56900 रुपए है तो नये महंगाई भत्ते यानी 31 फीसदी के तहत 17639 रुपए महीने भत्ता मिलेगा जबकि 28 फीसदी की दर से 15932 रुपए/महीना होगा यानी कुल 1707 रुपये महंगाई बढ़ेगा। यानी सैलरी में कुल इजाफा सालाना 20484 रुपए होगा।
महंगाई भत्ता कर्मचारी के बेसिक सैलरी का एक निश्चित हिस्सा होता है। देश में महंगाई के असर को कम करने के लिए सरकार अपने कर्मचारियों को महंगाई भत्ता देती है। इसे समय-समय पर बढ़ाया जाता है। पेंशनर्स को महंगाई राहत (DR) के तौर पर यह लाभ मिलता है।