7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हाल में 46 फीसदी से बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है। सरकार ने 1 जनवरी 2024 से महंगाई भत्ते में 4 फीसदी की बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी। अब सरकारी कर्मचारियों के ये 6 भत्ते भी जल्द बढ़ाए जाएंगे। कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (DoPT) ने 2 अप्रैल2024 के ऑफिस मेमोरेंडम के अनुसार केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिल रहे भत्तों को जारी करने के निर्देश जारी किये हैं। अपने 2016 के वैल्युएशन और सिफारिशों के बाद 7वें वेतन आयोग ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों को दिये जाने वाले फायदों की जांच की जिसमें रेलवे कर्मचारी, सिविलिएन डिफेंस कर्मचारी और डिफेंस कर्मचारी शामिल है। केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होने वाले ये अलाउंस हैं।