Credit Cards

7th Pay Commission: दिवाली से पहले DA हाइक का तोहफा दे सकती है सरकार, जानिए पूरी डिटेल

7th Pay Commission: केंद्र सरकार दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को 7वें वेतन आयोग के तहत डियरनेस अलाउंस (DA) और रिलीफ (DR) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। जानिए कितना डीए हाइक मिल सकता है और यह कब से लागू होगा।

अपडेटेड Aug 17, 2025 पर 9:23 PM
Story continues below Advertisement
DA की गणना इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर होती है।

7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स को सरकार जल्द डियरनेस अलाउंस (DA) और डियरनेस रिलीफ (DR) बढ़ोतरी का लाभ दे सकती है। यह 7वें वेतन आयोग के तहत आखिरी DA हाइक हो सकती है, क्योंकि सरकार 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू करने की योजना बना रही है। आइए जानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों को DA हाइक का तोहफा कब तक मिल सकता है और इसमें कितनी बढ़ोतरी होने की संभावना है।

कब मिलेगा DA हाइक?

सरकार DA को साल में दो बार रिवाइज करती है। पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई में। नई दर 1 जुलाई से लागू होगी। लेकिन, आमतौर पर इसे सितंबर या अक्टूबर में घोषित किया जाता है। कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए एरियर्स मिलते हैं।


सरकारी कर्मचारियों को उम्मीद रहेगी कि सरकार त्योहारी सीजन से पहले सितंबर में DA हाइक का ऐलान कर दे। इस बार दिवाली 20 अक्टूबर को है। ऐसे में सरकार सितंबर की सैलरी के साथ एरियर जोड़कर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दिवाली का तोहफा दे सकती है।

कैसे तय होती है DA

DA की गणना इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर होती है। लेबर ब्यूरो यह डेटा हर महीने जारी करता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत CPI-IW का उपयोग करते हुए 7th Pay Commission के फॉर्मूले के तहत DA तय करती है।

फिलहाल DA 55% है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके 3% से 4% तक बढ़ाने की संभावना है। अगर सरकार 3%–4% की वृद्धि को मंजूरी देती है, तो DA 58%–59% तक पहुंच सकता है।

Home Loan vs Rent: किराये पर रहना या होम लोन लेकर घर खरीदना, कौन है ज्यादा बेहतर विकल्प?

कितना फायदा होगा?

अगर DA 3% बढ़ता है, तो ₹18,000 बेसिक वेतन वाले एंट्री-लेवल कर्मचारी की मासिक आय में लगभग ₹540 की बढ़ोतरी होगी। इसी तरह, ₹9,000 बेसिक पेंशन वाले पेंशनर्स को ₹270 का लाभ मिलेगा। हालांकि, यह पूरी तरह से सरकार पर निर्भर करेगा कि DA में कितनी बढ़ोतरी होती है। इस पर कैबिनेट सितंबर–अक्टूबर में अंतिम निर्णय ले सकती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।