Get App

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी मिलेगी सैलरी, कल बजट में चलेगा पता? 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए अहम दिन

8th Pay Commission: 8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी सैलरी मिलेगी? ये देश के 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स जानना चाहते हैं। कल शनिवार 1 फरवरी 2025 का दिन एक करोड़ कर्मचारियों के लिए अहम है। क्योंकि कल सरकार 8वें वेतन आयोग के रोडमैप का ऐलान कर सकती है

Edited By: Sheetalअपडेटेड Jan 31, 2025 पर 2:16 PM
8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग में कितनी मिलेगी सैलरी, कल बजट में चलेगा पता? 1 करोड़ कर्मचारियों के लिए अहम दिन
8th Pay Commission: क्या सरकार कल बजट में 8वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाली न्यूनतम बेसिक सैलरी का ऐलान करेगी?

8th Pay Commission: क्या सरकार कल बजट में 8वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाली न्यूनतम बेसिक सैलरी का ऐलान करेगी? ज्यादातर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में बजट को लेकर यही सवाल है। सरकार जनवरी में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे चुकी है। तभी से ये अटकलें सबसे ज्यादा हैं कि 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी कितनी होगी? 37,000 रुपये या 51,000 रुपये, क्या होगा न्यूनतम बेसिक सैलरी स्ट्रक्चर। अभी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। हालांकि, बजट में 8वें वेतन आयोग की सैलरी को लेकर ऐलान नहीं होगा क्योंकि अभी आयोग के गठन के लिए अधिकारियों का तय होना बाकि है। सरकार बजट में 8वें वेतन आयोग के रोडमैप को लेकर चर्चा जरूर कर सकती है। हालांकि, अगर कर्मचारियों की बात करें तो वह जल्द से जल्द जानना चाहेंगे कि उन्हें आठवें वेतन आयोग में कितनी सैलरी मिलेगी।

कितनी बढ़ सकती है 8वें वेतन आयोग के तहत सैलरी?

केंद्रीय मंत्रिमंडल के 8वें वेतन आयोग (8th Pay Commission) को मंजूरी मिलने के बाद सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को राहत मिली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 2.08 के बीच रह सकता है। इससे सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 108% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। अगर फिटमेंट फैक्टर 2.08 तय होता है, तो केंद्रीय कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 37,440 रुपये हो सकती है। वहीं, पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 18,720 रुपये तक हो सकती है। लेकिन अगर फिटमेंट फैक्टर 2.86 तक जाता है, तो वेतन में 186% की बढ़ोतरी हो सकती है। ऐसा होने पर न्यूनतम सैलरी 51,480 रुपये और पेंशन 25,740 रुपये तक बढ़ सकती है। हालांकि, इसकी संभावना कम है।

कब से लागू होगा आठवें वेतन आयोग

सब समाचार

+ और भी पढ़ें