8th Pay Commission: क्या सरकार कल बजट में 8वें वेतन आयोग के तहत मिलने वाली न्यूनतम बेसिक सैलरी का ऐलान करेगी? ज्यादातर केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के मन में बजट को लेकर यही सवाल है। सरकार जनवरी में 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दे चुकी है। तभी से ये अटकलें सबसे ज्यादा हैं कि 8वें वेतन आयोग में न्यूनतम बेसिक सैलरी कितनी होगी? 37,000 रुपये या 51,000 रुपये, क्या होगा न्यूनतम बेसिक सैलरी स्ट्रक्चर। अभी न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये है। हालांकि, बजट में 8वें वेतन आयोग की सैलरी को लेकर ऐलान नहीं होगा क्योंकि अभी आयोग के गठन के लिए अधिकारियों का तय होना बाकि है। सरकार बजट में 8वें वेतन आयोग के रोडमैप को लेकर चर्चा जरूर कर सकती है। हालांकि, अगर कर्मचारियों की बात करें तो वह जल्द से जल्द जानना चाहेंगे कि उन्हें आठवें वेतन आयोग में कितनी सैलरी मिलेगी।