Credit Cards

8वें वेतन आयोग में सैलरी कैसे बढ़ेगी? कितना मिलेगा HRA-ट्रैवल अलाउंस, NPS और CGHS में कितना कटेगा पैसा, ये है पूरा हिसाब

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) बड़ी उम्मीद लेकर आ रहा है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है

अपडेटेड Jun 04, 2025 पर 7:20 AM
Story continues below Advertisement
8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) बड़ी उम्मीद लेकर आ रहा है।

8th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए 8वां वेतन आयोग (8th Pay Commission) बड़ी उम्मीद लेकर आ रहा है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद सभी सरकारी कर्मचारियों की सैलरी और भत्तों में भारी बढ़ोतरी की उम्मीद है। इस आयोग के तहत न सिर्फ बेसिक सैलरी बढ़ेगी, बल्कि हाउस रेंट अलाउंस, ट्रैवल अलाउंस, बच्चों का एजुकेशन अलाउंस और अन्य अलाउंस भी रिवाइज किये जाएंगे। यह सारा बदलाव फिटमेंट फैक्टर पर आधारित होगा। फिटमेंट फैक्टर तय करेगा कि कर्मचारियों की सैलरी में कितना गुना बढ़ोतरी होगी।

सरकारी नौकरी करने वालों के लिए यह खबर काफी अहम है। वेतन के साथ-साथ HRA, TA, NPS और CGHS जैसी सुविधाओं में भी यह बदलाव सीधा असर डालेगा।हालांकि आयोग की घोषणा और रिपोर्ट आने के बाद ही यह बदलाव लागू होगा। फिलहाल यह अनुमान 2.08 के फिटमेंट फैक्टर के आधार पर है।

क्या है फिटमेंट फैक्टर?


6वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर था: 1.86

7वें वेतन आयोग में यह बढ़ाकर किया गया: 2.57

8वें वेतन आयोग में संभावित फिटमेंट फैक्टर: 2.08

अगर 8वें वेतन आयोग में 2.08 का फिटमेंट फैक्टर लागू होता है, तो सभी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी के अलावा कई भत्तों में बढ़ोतरी होना तय है।

कौन तय करता है वेतन?

वेतन आयोग में रिटायर्ड जज, सीनियर इकोनॉमिस्ट, अनुभवी अधिकारी और एक्सपर्ट होते हैं। वे ट्रेड यूनियनों और विभागों से बातचीत कर रिपोर्ट तैयार करते हैं। सरकार रिपोर्ट पर अंतिम निर्णय लेती है और फिर सैलरी लागू होती है।

अब जानते हैं 8वें वेतन आयोग में किस लेवल पर कितनी सैलरी हो सकती है।

Grade 1900 (Level 2, Basic 21,700 रुपये)

नई बेसिक सैलरी: 45,136 रुपये

HRA (24%): 10,833 रुपये

TA: 1,350 रुपये

Gross सैलरी: 57,319 रुपये

NPS कटौती (10%): 4,514 रुपये

CGHS: 250 रुपये

Net सैलरी: 52,555 रुपये

Grade 2400 (Level 4, Basic 30,500 रुपये)

नई सैलरी: 63,440 रुपये

HRA: 15,226 रुपये

TA: 3,600 रुपये

Gross: 82,266 रुपये

NPS: 6,344 रुपये

CGHS: 250 रुपये

Net: 75,672 रुपये

Grade 2800 (Level 5, Basic 34,200 रुपये)

नई सैलरी: 81,536 रुपये

HRA: 19,569 रुपये

TA: 3,600 रुपये

Gross: 1,04,705 रुपये

NPS: 8,154 रुपये

CGHS: 250 रुपये

Net: 96,301 रुपये

Grade 4200 (Level 6, Basic 41,100 रुपये)

नई सैलरी: 85,488 रुपये

HRA: 20,517 रुपये

TA: 3,600 रुपये

Gross: 1,09,605 रुपये

NPS: 8,549 रुपये

CGHS: 450 रुपये

Net: 94,883 रुपये

Grade 4800 (Level 8, Basic 50,500 रुपये)

नई सैलरी: 1,05,040 रुपये

HRA: 25,210 रुपये

TA: 3,600 रुपये

Gross: 1,33,850 रुपये

NPS: 10,504 रुपये

CGHS: 650 रुपये

Net: 1,13,190 रुपये

Grade 5400 (Level 9, Basic 67,200 रुपये)

नई सैलरी: 1,39,776 रुपये

HRA: 33,546 रुपये

TA: 7,200 रुपये

Gross: 1,80,522 रुपये

NPS: 13,978 रुपये

CGHS: 650 रुपये

Net: 1,46,583 रुपये

Grade 5400 (Level 10, Basic 80,000 रुपये)

नई सैलरी: 1,66,400 रुपये

HRA: 39,936 रुपये

TA: 7,200 रुपये

Gross: 2,13,536 रुपये

NPS: 16,640 रुपये

CGHS: 650 रुपये

Net: 1,67,973 रुपये

ITR Filing 2025: ओल्ड टैक्स रीजीम के लिए सख्त हुए नियम, अब बिना सबूत नहीं मिलेगा डिडक्शन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।