Credit Cards

8th Pay Commission: पे लेवल 1 में 15044 रुपये की होगी बढ़ोतरी! केंद्र सरकार के 1 करोड़ कर्मचारियों का ये होगा नया सैलरी सट्रक्चर

8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2024 में हो चुकी है। आयोग के जरिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी, पेंशन और भत्तों में रिवीजन होगा। अगर कर्माचारियों का फिटमेंट फैक्टर 1.92 होता है, तो लेवल 1 के कर्मचारियों में न्यूनतम 15,044 रुपये की बढ़ोतरी होगी। लेवल 1 में चपरासी (मल्टी टास्किंग स्टॉफ) से लेकर क्लर्क आते हैं

अपडेटेड May 26, 2025 पर 1:25 PM
Story continues below Advertisement
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2024 में हो चुकी है और इसे जल्द लागू किए जाने की संभावना है।

8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग की घोषणा जनवरी 2024 में हो चुकी है और इसे जल्द लागू किए जाने की संभावना है। इस आयोग के जरिए केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनर्स की सैलरी, पेंशन और भत्तों में रिवीजन किया जाएगा। अगर कर्माचारियों का फिटमेंट फैक्टर 1.92 होता है, तो लेवल 1 के कर्मचारियों में न्यूनतम 15,044 रुपये की बढ़ोतरी होगी। लेवल 1 में चपरासी (मल्टी टास्किंग स्टॉफ) से लेकर क्लर्क आते हैं।

पहले कितना बढ़ा वेतन?

अब तक हर 10 साल में एक नया वेतन आयोग लागू होता रहा है।


6वां वेतन आयोग (2006): न्यूनतम वेतन 2,750 रुपये से बढ़ाकर 7,000 रुपये किया गया।

7वां वेतन आयोग (2016): 7,000 रुपये से बढ़ाकर 18,000 रुपये कर दिया गया।

अब सबकी नजर 8वें वेतन आयोग पर है कि इसमें वेतन कितना बढ़ेगा।

फिटमेंट फैक्टर क्या होता है?

फिटमेंट फैक्टर एक मल्टीपल (multiplier) होता है, जिससे पुराने वेतन को नए वेतन में बदला जाता है।

फॉर्मूला

नया वेतन = पुराना वेतन × फिटमेंट फैक्टर

7वें वेतन आयोग में: फिटमेंट फैक्टर था 2.57

उदाहरण: 10,000 × 2.57 = 25,700

8वें वेतन आयोग में: रिपोर्ट्स के अनुसार फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 1.96 के बीच हो सकता है।

लेवल-1 कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ेगी?

लेवल-1 में चपरासी, क्लर्क, MTS जैसे पद आते हैं।

अगर फिटमेंट फैक्टर 1.92 होता है, तो उनकी सैलरी में लगभग 15,000 रुपये मंथली की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

चपरासी (मल्टी टास्किंग स्टॉफ) और क्लर्क की सैलरी का कैलकुलेशन (Level-1 कर्मचारी के लिए)

7वें वेतन आयोग में: लगभग 37,854 रुपये नेट सैलरी मिलती थी

8वें वेतन आयोग में ये हो सकती है बढ़ोतरी: 15,044 रुपये मंथली हो सकती है।

अगर 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 1.92 से 1.96 के बीच तय होता है, तो लेवल-1 के कर्मचारियों की सैलरी में 40% तक का इजाफा हो सकता है। हालांकि, अंतिम फैसला केंद्र सरकार और आयोग की सिफारिशों के बाद ही होगा।

8वें वेतन आयोग में ये होगा सैलरी स्ट्रक्चर (8th Pay Commission Salary Structure)

सैलरी स्ट्रक्चर कैलकुलेशन अमाउंट (रुपये में)
बेसिक पे रुपये 18,000 × 1.92 34,560
महंगाई भत्ता (DA @ 57%) 34,560 रुपये का 57% 19,699
हाउस रेंट अलाउंट (HRA@8%) 34,560 रुपये का 8% 2,765
ट्रांसपोर्ट अलाउंस (TA) पहले से तय होता है। 1,350
Goss Salary ऊपर का टोटल 54,374
NPS डिडक्शन बेसिक पे + DA का 10% (54,259 का 10 फीसदी) 5,426
CGHS डिडक्शन पहले से तय होता है। 250
नेट सैलरी Gross - डिडक्शन 52,898
8th CPC में ये हो सकती है बढ़ोतरी 37,854 रुपये की तुलना में इतनी हुई कुल बढ़ोतरी। 15,044 

 

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।