8th Pay Commission Salary Hike: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग की मंजूरी दे दी है। सरकार के इस ऐलान से केंद्रीय कर्मचारी इसी सोच में है कि उनकी कितनी सैलरी बढ़ेगी। अभी तक 8वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को लेकर कई अनुमान लगाए गए हैं। अगर रिपोर्ट्स की माने तो फिटमेंट फैक्टर 1.92, 2.08 और 2.86 के बीच कुछ भी तय किया जा सकता है। अगर फिटमेंट फैक्टर अधिकतम 2.86 तक होता है, तो न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये हो सकती है। यहां आपको बता रहे है कि अलग-अलग फिटमेंट फैक्टर और लेवल के हिसाब से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी कितनी बढ़ जाएगी।
कैसे तय होगी 8वें वेतन आयोग में सैलरी
देश में 8वां वेतन आयोग साल 2026 की शुरुआत में ही लागू होने की उम्मीद है। जनवरी में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें केंद्रीय वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की नियुक्ति जल्द होगी। हालांकि, अभी इस पर कोई भी अपडेट नहीं आया है। यह आयोग सैलरी और पेंशन में रिवीजन के लिए रिसर्च करेगा और सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। उस रिपोर्ट के आधार पर सरकार कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनर्स की पेंशन तय करेगी।
क्या होता है फिटमेंट फैक्टर?
केंद्रीय कर्मचारियों की बेसिक सैलरी तय करने में फिटमेंट फैक्टर के आधार पर ही तय होती है। फिटमेंट फैक्टर जितना ज्यादा होगा सैलरी उनती ज्यादा बढ़ेगी। 7वें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर 2.57 तय किय गया था। तब न्यूनतम बेसिक सैलरी 7,000 रुपये से बढ़कर 18,000 रुपये हो गई। अब अगर मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो फिटमेंट फैक्टर 1.92, 2.08 और 2.86 के आसपास के बीच कहीं तय किया जएगा।
फिटमेंट फैक्टर के आधार पर कैसे तय होती है बेसिक सैलरी?
नई बेसिक सैलरी = मौजूदा बेसिक सैलरी × फिटमेंट फैक्टर
लेवल और बेसिक सैलरी के आधार पर इतनी बढ़ जाएगी कर्मचारियों की सैलरी
1.92 फिटमेंट फैक्टर 34,560 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 37,440 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 51,480 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 38,208 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 41,392 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 56,914 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 41,664 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 45,136 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 62,062 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 48,960 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 53,040 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 72,930 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 56,064 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 60,736 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 83,512 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 67,968 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 73,632 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 1,01,244 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 86,208 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 93,392 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 1,28,414 रुपये
1.92 फिटमेंट फैक्टर 91,392 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 99,008 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 1,36,136 रुपये।
1.92 फिटमेंट फैक्टर 1,01,952 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 1,10,448 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 1,51,866 रुपये
1.92 फिटमेंट फैक्टर 1,07,712 रुपये
2.08 फिटमेंट फैक्टर 1,16,688 रुपये
2.86 फिटमेंट फैक्टर 1,60,446 रुपये।