Get App

PAN-Aadhar Link: 31 दिसंबर 2025 तक कर सकते हैं आधार-पैन लिंक, सिर्फ ये लोग कर सकते हैं ऐसा

अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार के लिए आवेदन किया था और उसी आधार एनरोलमेंट ID के आधार पर आपका PAN कार्ड बना है, तो आपके लिए एक राहत की खबर है। सरकार ने ऐसे लोगों को PAN और आधार को लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jul 24, 2025 पर 8:15 AM
PAN-Aadhar Link: 31 दिसंबर 2025 तक कर सकते हैं आधार-पैन लिंक, सिर्फ ये लोग कर सकते हैं ऐसा
Pan-Aadhar Linking: सरकार ने ऐसे लोगों को PAN और आधार को लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है।

अगर आपने 1 अक्टूबर 2024 से पहले आधार के लिए आवेदन किया था और उसी आधार एनरोलमेंट ID के आधार पर आपका PAN कार्ड बना है, तो आपके लिए एक राहत की खबर है। सरकार ने ऐसे लोगों को PAN और आधार को लिंक करने के लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है। जिन लोगों को आधार के पुराने एप्लीकेशन फॉर्म के आधार पर PAN जारी हुआ है, उन्हें अब अपने आधार नंबर की जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया गया है।

हालांकि, बाकी सभी पैन कार्ड धारकों के लिए बिना जुर्माने के आधार से लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 ही थी। अब यदि कोई लिंकिंग कराना चाहता है, तो उसे 1,000 रुपये की पेनल्टी भरनी होगी।

कैसे कर सकते हैं लिंक?

PAN और आधार को लिंक करने की प्रक्रिया ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें