Aadhar Free Updation: अगर आपका आधार कार्ड अपडेट की जरूरत है, तो इसे मुफ्त में कराने का यह आखिरी मौका हो सकता है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में जानकारी को मुफ्त में अपडेट कराने की समय सीमा 14 दिसंबर 2024 तक है। यानी, आपके पास मुफ्त में अपडेट कराने के लिए 12 दिन का समय बचा है। इससे पहले यह डेडलाइन 14 जून 2024 थी, जिसे बढ़ाकर पहले 14 सितंबर और अब 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। इसके बाद आधार में अपडेट कराने पर शुल्क लगेगा।