आदित्य बिड़ला सनलाइफ इंश्योरेंस (Aditya Birla Sun Life Insurance) ने निश्चित पेंशन प्लान (Nishchit pension plan) लॉन्च किया है। यह नॉन-पार्टिसिपेटिंग इंडिविजुअल पेंशन प्लान है। इसका मकसद लंबी अवधि में रिटायरमेंट के लिए अच्छा फंड तैयार करना है। यह प्लान गारंटीड एडिशंस ऑफर करता है। इसका मतलब है कि पॉलिसी की अवधि के दौरान प्रीमियम के रूप में इनवेस्ट किए गए अमाउंट पर रिटर्न मिलेगा। लॉयल्टी एडिशंस के साथ ही पॉलिसी की अवधि पूरी होने पर एक प्री-डिफाइंड रिटायरमेंट कॉर्पस पॉलिसीहोल्डर के लिए तैयार होगा। यह कॉर्पस कितना बड़ा होगा, यह पॉलिसी की अवधि, प्रीमियम अमाउंट और सम-अश्योर्ड पर निर्भर करेगा।
अगर पॉलिसी की अवधि के दौरान पॉलिसीहोल्डर की मौत हो जाती है तो उसके नॉमिनी को एकमुश्त रकम बीमा कंपनी की तरफ से दी जाएगी। इस प्लान के साथ किसी तरह का राइडर पेश नहीं किया गया है। इसका मतलब है कि इस प्लान में एक्सिडेंटल डेथ और डिसेबिलिटी या क्रिटिकल इलनेस राइडर बेनेफिट्स उपलब्ध नहीं हैं। यह प्लान प्रीमिमय पेमेंट के लिए कई अवधि का विकल्प पेश करता है। इसमें पांच, छह, 8, 10 और 12 शामिल हैं। रेगुलर पेमेंट ऑप्शंस भी हैं।
निवेश के लिए न्यूनतम उम्र 30 साल
अगर कोई निवेशक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट टर्म का चुनाव करता है तो पॉलिसी की अवधि प्रीमियम पेमेंट टर्म प्लस पांच साल होगी। मैक्सिमम अवधि 35 साल होगी। अगर कोई इनवेस्टर रेगुलर पे ऑप्शन को सेलेक्ट करता है तो उसकी अवधि 10 साल होगी। इस प्लान को खरीदने के लिए मिनिमम उम्र 30 साल है। 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग इस प्लान को नहीं खरीद सकते।
न्यूनतम सालाना प्रीमियम 20000 रुपये
वेस्टिंग बेनेफिट्स के एक्सेस के लिए मैक्सिमम उम्र यानी रिटायरमेंट पर मैच्योरिटी प्रोसिड्स के लिए अधिकतम उम्र 75 साल है। न्यूनतम उम्र 45 साल है। इस प्लान में वेस्टिंग को 10 साल तक आगे बढ़ाने की सुविधा उपलब्ध है। इस प्लान में निवेश करने के लिए न्यूनतम सालाना प्रीमियम 20,000 रुपये है। मैक्सिमम प्रीमियम के लिए कोई सीमा तय नहीं है। अगर एनुअल एग्रिगेट प्रीमियम 5 लाख रुपये से ज्यादा हो जाता है तो इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 10(10डी) के तहत मैच्योरिटी प्रोसिड्स टैक्स फ्री नहीं होगा।